बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभा वान विद्यार्थियों का सम्मान एवं केरियर मार्गदर्शन
देवास। शहर में शिक्षा, प्रतिभा सम्मान और सर्वधर्म सद्भावना के लिए कार्य करने वाली सामाजिक संस्था देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 31 मई शनिवार शाम 5 बजे प्रतिभा सम्मान और करियर मार्गदर्शन समारोह इनोवेटिव पब्लिक हा.से. स्कूल में आयोजित किया जा रहा है जिसमे अतिथिगण डॉ. सनवर पटेल अध्यक्ष म.प्र. वक्फ बोर्ड (कैबिनेट मंत्री दर्जा ), रायसिंह सेंधव अध्यक्ष भा.ज.पा. जिला देवास, डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े (कुलपति) अमलतास विश्वविद्यालय, मनोज राजानी अध्यक्ष शहर कांग्रेस देवास, अंसार अहमद हाथी वाले पूर्व सभापति न.नि. देवास , डॉ. एस.पी.एस.राणा प्राचार्य शा. के. पी. कॉलेज देवास उपस्थित रहेंगे। संस्था द्वारा एमपीबोर्ड/सीबीएसई की कक्षा 10वी एवं 12वी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक एवं कक्षा 8वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 25 स्कूलों के कुल 279 बच्चों का सम्मान किया जाएगा एवं करियर मार्गदर्शन दिया जाएगा। प्रतिभावान बच्चों को 51000 रू के नगद पुरुस्कार के साथ मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र अतिथिगण के हाथों वितरित किये जावेंगे। शहर के गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध है ।

0 Comments