महाराणा प्रताप जयंती पर निकली शौर्य यात्रा के सफल आयोजन पर माना आभार
देवास। मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सम्पूर्ण जीवन न्योछावर करने वाले महान पराक्रमी योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासभा के बैनर तले भव्य शौर्य यात्रा का सफल आयोजन किया गया। यात्रा संयोजक तंवर सिंह चौहान ने बताया कि शौर्य यात्रा में बडी संख्या में राजपूत सरदारों के साथ सर्व समाज के लोगों ने बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यात्रा के सफल आयोजन में प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर सफल बनाने पर श्री तंवर ने शासन-प्रशासन, पुलिस प्रशासन, समस्त पत्रकारगण के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा की है कि आगे भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहे।

0 Comments