पर्यावरण संरक्षण के साथ बच्चे बनेंगे स्वावलंबी,नवाचार,शिक्षक ने बच्चों को दिया हुनर,नई शिक्षा नीति का क्रियान्वयन
देवास। पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ विद्यालय के बच्चे एवं उनके परिवार के सदस्य स्वावलंबी बन रहे हैं। ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चे अपने परिवार के सदस्यों के साथ छोटे गमले तैयार कर रहे हैं जिनका उपयोग बुके (गुलदस्ते) के स्थान पर किया जा सकेगा।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी के प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने शिक्षा के साथ-साथ बच्चों तथा उनके परिवार के सदस्यों को स्वावलंबी बनाने की अनूठी पहल की है। श्री सोनी के मार्गदर्शन में बच्चे गमले तैयार कर रहे हैं ,जो गुलदस्ते से भी कम कीमत में उपलब्ध रहेंगे।