एडमायर एकेडमी में समर कप कराते चैंपियनशिप का आयोजन
देवास: एडमायर एकेडमी स्कूल में समर कप कराते चैंपियनशिप का आयोजन कराते एसोशिएशन द्वारा किया गया जिसमे विभिन्न विद्यालय के बालक बालिकाओं ने भाग लिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ बी आर सी. प्रमुख जनपद शिक्षा केंद्र के श्री किशोर वर्मा और लीनस क्लब की रीजनल कोऑर्डिनेटर अरुणा सोनी, अखिल भारतीय मारवाड़ी समाज की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला सोनी, एक्टिव वेलफेयर संगठन के किशोर असनानी, पूर्व पार्षद राजेश यादव एवं सी एम राइस स्कूल के खेल प्रशिक्षक पंकज वर्मा एवं एडमायर स्कूल की संचालिका संगीता गोयल एवं प्रिंसिपल पवन अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बच्चों को पुरस्कार वितरण वार्ड क्रमांक 25 - पार्षद एवं नेता सत्ता पक्ष मनीष सेन व समाजसेवी मनीष जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कराते एसोसिएशन के सचिव आतिश माली द्वारा सभी अतिथियों का आभार एवं पुरस्कृत बच्चों को बधाई दी गई ।

0 Comments