देवास। स्वर संचार समूह देवास द्वारा मधुर एवं मस्ती भरी प्रस्तुतियों का आयोजन 28 अप्रैल को सफलता पूर्वक संतोष सभागृह इन्दौर में संपन्न हुवा। आयोजन में कुल तीस गानें जिसमे दस एकल एवं बीस युगल गीत शामिल थे। मुख्य अतिथि संतोष कोल ने छुपाना भी नहीं आता ,भारती होल्कर एवं राम कुमार शर्मा ने टाईटल सॉन्ग हम तुम्हारे लिए तुम हमारे लिए, माया तिवारी ने दिनेश कुमार बावने ने इस मोड़ से जाते हैं, राकेश मालवीय एवं साक्षी खर्चे ने मुझें कुछ कहना है, योगेश विंझे एवं प्रगती भागवत ने हम दोनों मिलके और सूत्रधार डॉ ओ .पी .गंगे ने तुम पुकार लो जैसे शानदार चुनिंदा गीतों की प्रस्तुतियाँ पेश की। इस आयोजन में शामिल मुख्य अतिथियों , सम्मानित प्रतिभाओं, गायक गायिकाओं, संगीतकारों और आयोजन के सभी सहयोगी साथियों का आयोजक मंडल द्वारा सम्मान किया गया। समूह के सहसंयोजक राम कुमार ने सभी संगीत प्रेमी श्रोताओं का आभार प्रदर्शन किया ।
0 Comments