Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शहर के बडे नालों की सफाई का कार्य वर्षाकाल के पूर्व किया जावेगा— उपायुक्त

शहर के बडे नालों की सफाई का कार्य वर्षाकाल के पूर्व किया जावेगा— उपायुक्त

देवास। नगर निगम द्वारा वर्षाकाल लगने के पूर्व शहर सीमा क्षेत्र मे स्थित 18 बडे नालों की सफाई व्यापक रूप से कराने के निर्देश महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा दिये जाने के पालन मे निगम स्वास्थ्य विभाग के अमले के द्वारा बडे नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया। नालों की सफाई कार्य की समीक्षा बैठक निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के द्वारा निगम उपायुक्त जाकीर जाफरी के साथ की गई। जिसमे समस्त स्वच्छता निरीक्षकों कों आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये। बैठक मे उज्जैन रोड नाले की सफाई प्रारंभ किये गये कार्यो की समीक्षा उपरांत 17 अन्य बडे नालों की सफाई की कार्य योजना बनाई जाकर सफाई कार्य करने के निर्देश उपायुक्त के द्वारा स्वच्छता निरीक्षकों को दिये गये। बैठक मे उपायुक्त के द्वारा 17 बडे नालों मे नई आबादी से एबी रोड भोपाल चौराहे तक, पठान कुंआ से नेवरी रोड तक दोनो नाले, कंजर मोहल्ला का नाला एवं कंजर मोहल्ले से एबी रोड, कर्मचारी कालोनी नई आबादी से ईकबाल ठेकेदार के मकान तक, आनंद नगर का नाला मनीराम खोचनवार के मकान से तिलक नगर, शांतिपुरा खारी बावडी डॉ. ईकबाल के घर तक का नाला, तीन बत्ती से गोया सब्जी मण्डी का नाला, एमजी रोड कलेक्टर आफीस से तहसील चौराहे तक का नाला, भोपाल चौराहे से नाहर दरवाजा तक का नाला, भेरूगढ से शमशान रोड तक का नाला, अखाडा रोड से फूल मण्डी तोडी तक का नाला, वारसी नगर से नुसरत नगर तक का नाला, रेल्वे स्टेशन के पिछे का नाला, भोपाल रोड के मक्सी रोड तक का नाला, वार्ड 41 सब्जी मण्डी के पिछे वाला नाला, शिशुविहार स्कुल से भोलेनाथ मंदिर तक का नाला, स्टेशन रोड वाला नाला की सफाई व्यापक रूप से करवाई जाने मे जेसीबी मशीन, कचरा उठाने एवं डम्परों की व्यवस्था की जाने हेतु निगम वाहन विभाग को निर्देश दिये गये। बैठक मे शहरी क्षेत्र मे जहां जहां जल भराव की स्थिती बनती है उसमे सुभाष चौक से एमजी रोड एवं इनसे लगे क्षेत्रों के नालों को प्राथमिकता से साफ करने के निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिये गये। बैठक के पश्चात श्री बैस ने बताया कि निगम स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निगम के समस्त स्वच्छता निरीक्षकों को सफाई कार्य कराने हेतु वार्डो का विभाजन किया गया है। जिसमे निगम स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, रविकृष्ण गोयनार, भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड, शंकर सांगते, विजय सांगते, हरेन्द्रसिह ठाकुर, अनूप सांगते, संदीप सांगते, प्रवीण खरे, शफीक खान को वार्डवार कार्य सौंपा गया है। बैठक मे शहर के बडे नालों के अतिरिक्त 15 कच्चे नालों एवं वार्डो मे स्थित नाला, नालियों की भी सफाई जेसीबी व अन्य संसाधनों से करवाई जाने तथा नालों की सफाई के पश्चात निकलने वाले मलबे, कचरे को शीघ्र उठवाये जाने के निर्देश उपायुक्त द्वारा दिये गये।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...