चोखट पर तेरे लिखा हारे का सहारा श्याम हमारा
देवास: नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के पर्व पर खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया, श्याम जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया,बाबा खाटू वाले श्याम को 56, भोग भी लगाया गया, पवित्र ज्योत प्रज्वलित कर भजन गायक करुण कुमार सोनी ने श्याम भजनों की प्रस्तुति,दी, चौखट पर तेरे लिखा हारे का सहारा श्याम हमारा, करु तेरा श्याम गुणगान श्याम, सुनो बाला जी मेरी पुकार, सुनो श्याम सुंदर छमा मांगता हूं, राधिका गौरी से.... आदि श्याम भजनों पर श्याम प्रेमी झूम उठे, अनंत मे बाबा श्याम, व खेड़ा पति सरकार की महा आरती की गई, वी खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया, योजना में पंडित, श्याम शर्मा, रत्नेश बंसल, राधा अग्रवाल, विक्रम शर्मा, विनय अग्रवाल, राजेश कचोलिया, संजय शर्मा, गणेश विजयवर्गीय, सही हजारो भक्तों ने लिया खाटू नरेश का आशीर्वाद
0 Comments