महेश नवमी पर शानदार शोभायात्रा निकली
देवास। माहेश्वरी समाज के मीडिया प्रभारी राजेंद्र मूंदड़ा एवं युवा संगठन के मीडिया प्रभारी आयुष भूतड़ा ने बताया कि महेश नवमी के अवसर पर शानदार शोभायात्रा सांवरिया नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री राम मंदिर भेरूगढ़ पर समाप्त हुई। पुरुष सफेद वस्त्रों में एवं महिलाएं केसरिया साड़ी पहने हुए भगवान महेश की जय जयकार करते हुए चल रही थी। शोभा यात्रा में देवास के प्रसिद्ध भजन गायक हिमांशु विजयवर्गी भी अपनी टीम के साथ भजनों की प्रस्तुति दे रहे थे। एक झांकी में भगवान महेश एवं दूसरी झांकी में गणेश जी , शिव पार्वती जी की परिक्रमा करते हुए एवं कार्तिकेय जी पूरी पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए की शानदार प्रस्तुति थी। शोभा यात्रा में युवा संगठन की मेहनत रंग लाई पूरी शोभा यात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। खाटू श्याम सेवा समिति, अरविंद महाजन, गणेश काबरा, वैश्य महासम्मेलन, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, राधेश्याम सोनी, त्रिशूल शोरूम, चिचाणी परिवार, प्रगति मंडल, माहेश्वरी महिला संगठन, सामाजिक समरसता मंच, किराना व्यापारी संघ, महेश्वरी स्वीट्स ने स्वागत किया। शोभायात्रा में विशेष रूप से समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद दाड़ एवं ओमप्रकाश भूतड़ा सम्मिलित थे। शाम को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रकाश अजमेरा समाजसेवी इंदौर, विशेष अतिथि बरखा मालू पार्षद इंदौर एवं सुरेश हेडा संयुक्त मंत्री पश्चिमी अंचल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैलाश डागा, जिला अध्यक्ष तथा साथ ही समाज के अध्यक्ष मनोज बजाज तथा महिला संगठन की जिला अध्यक्ष मंगला परवाल एवं देवास शाखा की अध्यक्ष चेतना महेश्वरी भी मंच पर उपस्थित थी। समापन कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथियों का स्वागत करने के बाद स्वागत भाषण मनोज बजाज ने दिया। सभी अतिथियों ने समाज संगठन को मजबूत करने के लिए अपने आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर समाज कार्य करें का निवेदन किया है। प्रकाश अजमेरा ने समाज को 50 कुर्सियां देने की घोषणा की। महेश वंदना पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्व.कन्हैयालाल दाड़, स्व. गोपाल दास मूंदड़ा एवं स्व प्रहलाद दास परवाल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया। इसके साथ ही महिला संगठन एवं सखी संगठन ने भी विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार भी विजेताओं को दिए अतिथियों को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। अतिथियों का परिचय मनीष माहेश्वरी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन युवा संगठन अध्यक्ष नितिन चांडक ने किया तथा आभार प्रदर्शन समाज के उपाध्यक्ष सुनील चांडक ने माना। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सहभोज का आनंद लिया।
0 Comments