देवास। गत दिनों मालद्वीव में आयोजित की गई अंडर 16 एशियन यूथ बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में देवास के होनहार खिलाड़ी तौहिद शेख ने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 15 जुन को खेले गए फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता। तौहिद शेख के अपने शहर देवास आने पर तौहिद व उसके सरपरस्त हाजी इकरार भाई और हाजी सिकन्दर शेख का स्वागत एवं सम्मान, शेख नायता समाज के सदस्यों द्वारा किया गया। इस मौके पर हारिस गजधर, सलीम शेख सर, अबरार अहमद शेख, कुद्दुस शेख राष्ट्रीय, हाजी शाहिद शेख, शरीफ शेख आदि मौजूद रहे।
0 Comments