देवास। शहर मे स्वछंद रूप से विचरण करने वाले आवारा मवेशियों एवं श्वानों को पकडने की शिकायतों पर कार्यवाही नही करने पर निगम हाका गैंग प्रभारियों के द्वारा लापरवाही करने पर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर उपायुक्त जाकीर जाफरी के द्वारा विभागीय कार्यवाही करते हुये 2 कर्मचारियों सोनू डुमाने, आमीन शेख को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। उपायुक्त श्री जाफरी ने बताया कि शहर मे सार्वजनिक स्थलों पर आवारा मवेशी विचरण करते रहते है। जिससे आवागमन मे बाधा उत्पन्न होना, वाहन चालकों की दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है तथा नागरिक दुर्घटना ग्रस्त भी हो रहे। जिससे निगम की छबि धुमिल हो रही है। उपायुक्त के द्वारा उक्त दोनो कर्मचारियों को सूचना पत्र जारी करने के साथ साथ समक्ष बुलाकर भी निर्देशित किया गया है कि अगर सौंपे गये कार्यो मे लापरवाही की जाती है तो उनके विरूद्ध विभागी अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।
0 Comments