देवास। माहेश्वरी समाज देवास के मीडिया प्रभारी राजेंद्र मूंदड़ा एवं अध्यक्ष मनोज बजाज ने बताया कि देवास में महेश नवमी महोत्सव तीन एवं चार जून को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। समाज संगठन मंत्री राधावल्लभ सिंगी ने बताया कि महेश नवमी 4 जून को सुबह 8 बजे भगवान महेश का अभिषेक श्री सांवरिया नाथ मंदिर में बड़े ही जोर शोर से विद्वान पंडितों के द्वारा एवं यजमानों के द्वारा किया जाएगा। आरती के पश्चात समाज की साधारण सभा भेरूगढ़ स्थित श्री राम मंदिर पर आयोजित की जाएगी। युवा संगठन के अध्यक्ष नितिन चांडक एवं प्रतीक झंवर ने बताया कि युवा संगठन के तत्वाधान में शाम को ठीक 5 बजे श्री सांवलियानाथ मंदिर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी, शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई श्री राम मंदिर भेरूगढ़ पर संपन्न होगी। शाम को 7 बजे पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंदौर के समाजसेवी प्रकाश अजमेरा तथा विशेष अतिथि के रूप में रहेंगी इंदौर की पार्षद बरखा मालू। इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान स्वर्गीय कन्हैयालाल दाड़, स्वर्गीय गोपाल दास मूंदड़ा एवं स्वर्गीय प्रहलाददास परवाल की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा किया जाएगा। 3 जून को माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष चेतना माहेश्वरी एवं मीनाक्षी डागा, मंजुला महेश्वरी, रितु थेपडि़या ने बताया कि मिलेट्स के मीठे एवं नमकीन व्यंजन एवं संवाद से मन की बात प्रतियोगिताएं रखी गई है। सखी संगठन की संयोजक रूपल सोमानी एवं जया भूतड़ा, पलक भूतड़ा एवं रितिका परवाल ने बताया कि टू व्हीलर खजाना खोज एवं बच्चों के लिए फन हर्डल प्रतियोगिताएं रखी गई है। उपरोक्त कार्यक्रमों के अतिरिक्त कुछ प्रतियोगिताएं जिले द्वारा भी आमंत्रित की गई हैं उसमें भी महिला संगठन एवं सखी संगठन द्वारा रंगोली प्रतियोगिता एवं महेश वंदना गायन प्रतियोगिता भी सम्मिलित रहेगी। महेश नवमी के समापन कार्यक्रम के पश्चात समाज बंधुओ का परिवार सहित सहभोज आयोजन किया गया है।
0 Comments