श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप का 37 वा मासिक सिंगिंग कार्यक्रम संपन्न
देवास:श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप का 37 वा मासिक सिंगिंग कार्यक्रम दिनांक 14 जून को चामुंडा पैलेस में आयोजित किया गया जिसमें अनेकों अनेक प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप की डायरेक्टर मुस्कान राठौर ने बताया कि संगीत के क्षेत्र में उभरते कलाकारों ने कार्यक्रम में अनेक प्रस्तुतियों दी एवं कार्यक्रम के पश्चात् अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जो जान गई उन सभी लोगों को पहले 2 मिनट का मौन रख कर सभी को श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसमें अधिक से अधिक इनको श्रद्धांजलि देते हुए इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया आभार श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष बंटी मंगरोलिया जी ने माना
0 Comments