स्वास्थ्य विभाग देवास द्वारा ग्राम टिगरिया गोगा, पाडल्या में क्षिप्रा नदी पर श्रमदान कर नदी की सफाई की गई
====
स्वास्थ्य विभाग द्वारा टिगरिया गोगा ,पाडल्या ग्राम में जल गंगा संवर्धन अभियान’’ 4 से 6 जून 2025 तक चलाया जावेगा:-सीएमएचओ बेक
देवास 04 जून 2025 [शकील कादरी]जिले में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन “जल गंगा संवर्धन अभियान” संचालित किया जा रहा है। अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में व्यापक स्तर पर क्षिप्रा नदी के सफाई कार्य किया जा रहा ।
सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक बताया की देवास जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत स्वास्थ्य विभाग जिला देवास ,लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के शासकीय सेवको और ग्राम पंचायत सदस्यों,नागरिकों द्वारा दिनांक-04 जून 2025 को विकासखंड देवास के ग्राम टिगरिया गोगा,पाडल्या में क्षिप्रा नदी की साफ सफाई की एवं गंदगी को बाहर किया। नागरिकों को स्वच्छ जल के महत्व और साफ सफाई की जानकारी दी गई स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत के सदस्यों और नागरिकों के द्वारा 4 जून से 6 जून 2025 तक श्रमदान कर क्षिप्रा नदी की साफ सफाई की जावेगी।
सफाई अभियान में सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनिल तिवारी, डॉ रश्मि दुबे , श्री कमलसिंह डावर,श्री ओमप्रकाश मालवीय,श्री प्रमोद गुणवान, श्री वासुदेव जोशी,श्री विवेक वाटसन, सरपंच श्री रमेशचंद्र पटेल, उपसरपंच श्री सुनिल पटेल, , सचिव श्री राजेंद्र सिसोदिया, ग्रामीण जन, चिकित्सक ,सीएचओ, पुरुष/महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता , सुपरवाइजर, आशा सहयोगी एवं आशा कार्यकर्ता, अन्य स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ जन आरोग्य समिति के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत के सदस्यों ,नागरिकों के साथ श्रमदान कर क्षिप्रा नदी की साफ सफाई की गई।

0 Comments