Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ऑपरेशन त्रिनेत्रम- ग्राम पंचायत टप्पा सुकल्या,गुसट,बरझाई एवं पुंजापुरा पूर्णतः सीसीटीवी निगरानी युक्त पंचायतें,, 54 स्थानों पर 11.75 लाख की लागत से कुल 118 सीसीटीव्ही कैमरा

ऑपरेशन त्रिनेत्रम- ग्राम पंचायत टप्पा सुकल्या,
गुसट,बरझाई एवं पुंजापुरा पूर्णतः सीसीटीवी निगरानी युक्त पंचायतें,,

 54 स्थानों पर 11.75 लाख की लागत से कुल 118 सीसीटीव्ही कैमरा
 देवास: मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  उज्जैन ज़ोन उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी ज़िला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया था ।
इसी तारतम्य में ज़िला देवास में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें में “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत ज़िला पुलिस द्वारा लगातार ज़िलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,
व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज़्यादा से ज़्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं ।
इसी अनुक्रम में थाना हाटपीपल्या,बागली क्षेत्र स्थित ग्राम टप्पा सुकल्या,गुसट,बरझाई एवं पुंजापुरा के आम जनों ने मिसाल क़ायम करते हुवे गाँव की सुरक्षा हेतु स्थानीय पुलिस के अभिप्रेरण पर 04 गाँव टप्पा सुकल्या,गुसट,
बरझाई एवं पुंजापुरा के 54 चिन्हित स्थानों पर क़रीब 11.75 लाख की राशि जनसहयोग से एकत्रित कर कुल 118 नये सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए हैं । उक्त सभी 54 स्थानों का चयन से देवास पुलिस द्वारा "सुरक्षा ऑडिट" के आधार पर किया गया था जिसमे चोरी-गृहभेदन,महिला/बालिकाओं के साथ छेड़छाड़,प्रमुख त्यौहारों के दौरान जुलूस मार्ग,प्रमुख बाजार आदि समस्त आयामो को ध्यान में रखा गया था । 
 ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत टप्पा सुकल्या,गुसट,बरझाई एवं पुंजापुरा गाँव में स्थापित 118 सीसीटीव्ही कैमरों के इस नेटवर्क का लाइव-फीड स्थानीय स्तर पर गांव में ही प्रदान किया गया है,जिसके चलते लगातार पुलिस द्वारा गाँव में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पैनी नज़र रखा जाना संभव हो सकेगा ।
साथ ही बताया कि सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से अपराधों की रोकथाम में सीसीटीव्ही कैमरा किस प्रकार सहायक है । ज़िला पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने उक्त सराहनीय उपलब्धि पर ग्राम टप्पा सुकल्या,गुसट,बरझाई एवं पुंजापुरा के समस्त ग्रामवसियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की है तथा इस उपलब्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रहने वाले एडिशनल एसपी श्रीमती सौम्या जैन,एसडीओपी (पुलिस)बागली सुश्री सृष्टि भार्गव,थाना प्रभारी हाटपीपल्या दीपक यादव,थाना प्रभारी बागली श्री प्रदीप राय,थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा,थाना प्रभारी उदयनगर श्रीमती सुनीता कटारा एवं समस्त थाना स्टाफ की प्रशंसा की है । ग्राम टप्पासुकल्या,गुसट,बरझाई एवं पुंजापुरा के निवासियों द्वारा संपूर्ण देवास ज़िले के लिए पेश की गई इस मिसाल पर स्वयं पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने टप्पा सुकल्या,गुसट,बरझाई एवं पुंजापुरा का दौरा किया एवं जनसहयोग से स्थापित उक्त सीसीटीव्ही नेटवर्क का निरीक्षण किया ।उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
(ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन,सरपंच टप्पा सुकल्या श्री नागेन्द्र सिंह दरबार,सरपंच गुसट पप्पू बंजारे,सरपंच बरझाई हरी कर्मा,सरपंच पुंजापुरा मोहन सिंह राठौर सहित लगभग 450 ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...