जिला स्काउटर गाइडर ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया
देवास।भारत स्काउट एवं गाइड म प्र जिला संघ देवास के जिला कमिश्नर स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरीसिंह भारतीय के निर्देशन में तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन शा उ मा वि नूतन स्कूल देवास में जिला कमिश्नर गाइड राजश्री काले के मुख्य आतिथ्य एवं नरेंद्र कुमार जोशी, संगीता वॉटसन, पुष्पा भारती एवं मनोज पटेल डी ओ सी के विशेष आतिथ्य में किया गया।
सर्व प्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत कोमल चौधरी, वंदना वर्मा, रिंकू कुशवाह, शिव चरण अंगुरिया, अशोक शर्मा ने स्कार्फ बागल से किया। जिला संघ के पूर्व सचिव हेमेंद्र निगम काकू ने बताया कि,विगत दिनों ए एल टी गाइड का कोर्स सफलता पूर्वक प्राप्त करने पर कोमल चौधरी डी ओ सी गाइड का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में मनोज पटेल ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्काउटर एवं रेडक्रास के जिला कॉर्डिनेटर अश्वीन घोरपड़े, जितेंद्र सोलंकी,विष्णु सुनानिया, गाइडर किरण चौहान, उर्मिला गुनाया, हेमलता सोलंकी आदि की सहभागिता रही । कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव जितेंद्र मंडलोई ने किया एवं आभार वरिष्ठ स्काउटर शिव चरण अंगोरिया ने माना ।
सर्व प्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत कोमल चौधरी, वंदना वर्मा, रिंकू कुशवाह, शिव चरण अंगुरिया, अशोक शर्मा ने स्कार्फ बागल से किया। जिला संघ के पूर्व सचिव हेमेंद्र निगम काकू ने बताया कि,विगत दिनों ए एल टी गाइड का कोर्स सफलता पूर्वक प्राप्त करने पर कोमल चौधरी डी ओ सी गाइड का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में मनोज पटेल ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्काउटर एवं रेडक्रास के जिला कॉर्डिनेटर अश्वीन घोरपड़े, जितेंद्र सोलंकी,विष्णु सुनानिया, गाइडर किरण चौहान, उर्मिला गुनाया, हेमलता सोलंकी आदि की सहभागिता रही । कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव जितेंद्र मंडलोई ने किया एवं आभार वरिष्ठ स्काउटर शिव चरण अंगोरिया ने माना ।

0 Comments