देवास। जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनवर खान एवं सचिव संदीप जाधव ने बताया कि 10 जून 2025 को देवास में 1 ली रैंकिंग स्पीड स्केटिंग जिला स्तरीय ट्रायल तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क, टाटा चौराहे मै सम्पन्न हुआ। जिसमें विभिन्न स्कूल, क्लब, ओर एकेडमी के स्केटिंग के खिलाड़ी ने हिस्सा लिया, चयनित खिलाड़ी 19 से 23 जून 2025 तक कोलकाता में होने जा रही 9 वी रैंकिंग स्पीड स्केटिंग चौंपियनशिप मै हिसा लेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला सचिव संदीप जाधव ने बताया कि यह ट्रायल देवास के सीनियर खिलाड़ी ओर कोच तन्मय मेहता द्वारा एसोसिएशन के बैनर तले लिया गया। इस उपलक्ष्य पर श्रीमंत राजमाता गायत्री राजे पवार विधायक देवास, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, सुधीर सोमानी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, ओलिंपिक एसोसिएशन सह सचिव हेमेंद्र निगम काकू, कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जावेद पठान, सैंडी एकेडमी सदस्य पवन यादव, पावन पाटिल, अश्विनी जाधव, अपर्णा यादव, किरण राव, खुशबू पाटिल, सुनील मालवीय, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सूरज वामनिया, विशाल सिंह, आलोक सिंह, देवराज सांगते, सुमित शर्मा, उदय भावसार, साक्षी चौहान, निखिल सिंह, ऋतुराज सिंह, हार्दिक मंडलोई, हर्षिता कौशल, रैना कौशल, हरिप्रिया यादव, कुमकुम सोलंकी, विशाल यादव, भावना गुर्जर, हिमांशु शर्मा, लखन योगी आदि ने शुभकामनाएं दी।
0 Comments