आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें, और सफलता के पथ पर आगे बढ़ते चले-डॉ सनवर पटेल
देवास। यूथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया। इस गरिमाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सनवर पटेल, अध्यक्ष मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड कैबिनेट मंत्री का दर्जा, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर शरदचंद्र वानखेड़े कुलपति अमलतास विश्वविद्यालय देवास, कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में अंसार अहमद हाथी वाले पूर्व सभापति नगर पालिका निगम देवास, डॉक्टर एसपीएस राणा प्राचार्य शासकीय के पी कॉलेज देवास एवं प्रयास गौतम डायरेक्टर बीसीजी शिक्षा महाविद्यालय देवास उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संस्था के शब्बीर अहमद मिर्जा मुशाईद बैग, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, डॉक्टर जावेद खान, मोहम्मद मुजीब शाह,नौशाद शेख, रामेश्वर पटेल, जुबेद अंसारी, मुनव्वर पठान, आदि ने किया। कार्यक्रम में कक्षा आठवीं में 75 प्रतिशत कक्षा दसवीं, कक्षा 12वीं, में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 25 विद्यालयों के 281 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अमलतास विश्वविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता तिवारी ने करियर संबंधित मार्गदर्शन छात्र-छात्राओं को दिया। श्रीमती तिवारी ने अपने कैरियर मार्गदर्शन में बताया कि छात्रों को कक्षा 12वीं और कक्षा दसवीं के बाद कौन कौन से कोर्स में प्रवेश लेना चाहिए उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि के पी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राणा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बहुत सराहनीय हैं,जहां प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है,आयोजक मकसूद अली और उनकी टीम इसके लिए बधाई के पात्र है।साथ ही वे सभी छात्र छात्राएं भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी अथक मेहनत से यह उपलब्धि अर्जित की।उन्होंने के पी कॉलेज में संचालित हो रहे पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी देते हुए छात्र छात्राओ का मार्गदर्शन किया। अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शरद चंद्र वानखेड़े ने कहा कि जिले भर के प्रतिभावान छात्र,छात्राओं को सम्मानित कर उनको प्रोत्साहित किया जाना तारीफ के काबिल है।ये विद्यार्थी अपनी सफलता के क्रम को इसी तरह जारी रखें।मध्यप्रदेश शासन भी इन बच्चों की शिक्षा के लिए कई योजनाएं चलाकर उनकी हर संभव मदद कर रहा है,आप सभी बच्चे खूब पढ़ें ,और आगे बढ़ें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सनवर पटेल ने कहा कि यह कार्यक्रम सराहनीय है जहां पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ साथ कैरियर से संबंधित जानकारी प्रदान कर उनका मार्गदर्शन किया जा रहा है,मकसूद सर और देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विगत 25 वर्षों से इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं,ये सभी साधुवाद के पात्र हैं।जिन विद्यार्थियों ने सफलता के इस मुकाम को प्राप्त किया है, उन्हें बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं। मध्यप्रदेश शासन आप सभी की बेहतर शिक्षा के लिए,शिक्षा में मदद के लिए विविध योजनाएं चला रही है।आप सभी की बेहतर शिक्षा के लिए कार्य कर रही है,आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें,और सफलता के पथ पर बढ़ते चलें। पढ़ाई के साथ साथ आप अपने बुजुर्गों से जुड़े रहें,उनका सम्मान करें,उनसे वार्तालाप करते रहें,आपको कभी मन में तनाव महसूस नहीं होगा। आपको मार्गदर्शन प्राप्त होगा ,भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा जो वर्तमान समय में आवश्यक भी है।
अतिथियों द्वारा कक्षा आठवीं में 61 कक्षा दसवीं में 134 कक्षा 12वीं में 86 कुल 281 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा 12वीं में नवितकुमार को 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 3000 का नगद पुरस्कार तथा मेडल एवं सम्मान पत्र, गजेंद्र राजवानी 93.8 प्रतिशत को 2000, आकांक्षा सिंह 93.6 प्रतिशत को 2000, नमीरा शेख 91 प्रतिशत को रु 1000, अलीना शेख 90 प्रतिशत को कशिश नरवरिया 90 प्रतिशत को रु 1000, रेहान शेख 90 प्रतिशत को रु1000, अनिका खान 89.8 प्रतिशत को रु 1000 का नगद पुरस्कार एवं मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में मुस्कान शेख 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट में छठा स्थान प्राप्त करने पर 5000 का नगद पुरस्कार एवं मेडल तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। भावेश पंवार 96.8 प्रतिशत अंक को रू 3000,अर्श शेख 96.4 प्रतिशत को रु 2000, अमीर हम्जा 95 प्रतिशत को 2000, रीफा पठान 94.6प्रतिशत को रु 1000, माहेरा शेख 94.4 प्रतिशत को रु1000, सारहा खान 93.8 प्रतिशत को रु 1000, असफिया सैयद 93.4 प्रतिशत को रु 1000, एवं प्रगति अग्रवाल 93.2 प्रतिशत को रु 1000 का नगद पुरस्कार एवं मेडल तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा आठवीं में साहिल खान 91.1प्रतिशत को 3000 ,दक्ष ईनाणी 90.3 प्रतिशत को 2000, युवराज सिंह 90 प्रतिशत को 1500 का नगद पुरस्कार एवं मेडल तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सैयद मकसूद अली एवं निखत शेख ने किया एवं आभार मिर्जा मुशाहिद बैग ने माना।
डॉ जावेद खान एवं मुजीब शाह ने बताया कि संस्था देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा 30 वर्षों से लगातार शिक्षा एवं सर्वधर्म सद्भाव के लिए कार्य करने के लिए सैयद मकसूद अली का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जाकीर उल्लाह शेख,संतोष मोदी, बाली घोसी पार्षद, मुस्तफा अहमद हाथी वाले पार्षद, राधाबाई स्कूल की पूर्व प्राचार्य राजश्री काले, आदिल पठान, अनुज जायसवाल, मनोहर पटेल, हाजी इशाक कामदार, प्राइवेट स्कूल के शकील कादरी, फारूक पठान ,उस्मान शेख ,डॉक्टर रफत कुरैशी, एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा पालकगण उपस्थित थे। अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधे संस्था के चंद्रपाल सिंह सोलंकी,मिर्जा मुश्बिर बैग,सैयद मजाहिर अली ने भेंट किए।

0 Comments