देवास साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा विश्व साइकिलिंग दिवस मनाया गया
देवास। जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष संदीप जाधव ने बताया कि 3 जून विश्व साइकिलिंग दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। इस दिन विश्व के विभिन्न शहरो में साइकिल रैली का आयोजन होता है। रैली के माध्यम से लोगों को हेल्थ के प्रति जागरूक किया जाता है।देवास जिला साइकिलिंग एसोसिएशन ने भी यह कार्यक्रम आयोजित किया ओर सी जी ट्यूटोरियल्स से यह रैली प्रारम्भ हुई ओर वनमण्डल, रामनगर, केलादेवी चौराहा होते हुए सयाजी द्वार पर इसका समापन किया गया सभी खिलाडि़यों ने इसमें हिस्सा लिया, एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता द्वारा भी साइकिलिंग की गई। कोषाध्यक्ष संदीप जाधव, सचिव पवन यादव सह सचिव चेतन राठौड़ व एसोसिएशन सदस्य सूरज वामनिया, सुमित शर्मा, उदय भावसार, मौजूद रहे। इस अवसर पर श्रीमंत गायत्रीराजे पवार विधायक, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, सुधीर सोमानी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय, सचिव पवन यादव, सह सचिव पावन पाटिल, सैंडी एकेडमी के अश्विनी जाधव, अपर्णा यादव, किरण राव, खुशबू पाटिल, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, सुनील मालवीय, विशाल यादव, तन्मय मेहता, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ऋतुराज सिंह, ऋतिक मुकाती, देवराज सांगते, निखिल सिंह महर, विशाल सिंह , आलोक सिंह, साक्षी चौहान, हर्षिता कौशल, रैना कौशल, हरिप्रिया यादव, कुमकुम सोलंकी, भावना गुर्जर, हिमांशु शर्मा, लखन योगी, आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

0 Comments