देवास।म प्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन व आमसभा प्रान्त अध्यक्ष जे एन कंसोटिया की अध्यक्षता में हिंदी भवन भोपाल में सम्पन्न हुई। आमसभा में श्री कंसोटिया को सर्व सम्मति से पुनः अध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रांतीय सम्मेलन में देवास की रश्मि पांडेकर को उनके द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं एव सामाजिक कार्यों में उत्कर्ष कार्य करने पर प्रांताध्यक्ष द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उनके इस सम्मान पर जिलाध्यक्ष रेवाराम हरियाले,सीमा चौहान,हेमराज गोखले जगदीश मालवीय, देवकरण सोलंकी, महेश पांडे, महेश झरोका, महेंद्र कुमार परते, दिनेश जिनवाल, हीरालाल चक्रवर्ती, सुशील परमार आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
0 Comments