देवास शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया विभिन्न टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण
----------------------
देवास जिले में सभी माता-पिता अपने बच्चे को जन्म से लेकर सभी टीके अवश्य लगवाये और जानलेवा बिमारियो से बचायेः- सीएमएचओ डा.बेक
देवास :मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने बताया कि शासन द्वारा महिला के गर्भावस्था से लेकर और बच्चे के जन्म से नियमित जानलेवा बिमारियों से बचाव के टीके प्रति मंगलवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य संस्थाओं और आॅगनवाडी केन्द्रो पर लगाये जाते है। सभी माता-पिता अपने बच्चे को जन्म से ही सम्पुर्ण टीकाकरण करवाये और जानलेवा बिमारियों से बचाये।
सीएमएचओ डाॅ बेक ने बताया की शुक्रवार को देवास शहरी क्षेत्र देवास में बागरी मोहल्ला,संजीवनी क्लीनिक बालगढ,जयसिंह नगर ,ग्राम मनासा,ग्राम सोनकच्छी ग्राम रोलु पिपल्या में आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ सुनिल तिवारी ,जिला मिडिया अधिकारी कमलसिंह डावर,डीसीएम ओप्रकाश मालवीय,एपीएम स्वीटी यादव, बीईई सुखदेव रावत उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान ड्युटी से अनुपस्थित कर्मचारियों का कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। टीकाकरण सत्र में गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन टीकाकरण ओर जांच कर हाई रिस्क प्रबंधन हेतु सूची बनाने, गर्भावस्था में परामर्श प्रदान कर निशुल्क परिवहन सुविधा द्वारा संस्थागत अस्पताल में प्रसव करवाने के निर्देश। संस्था में आने वाले 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें शुगर, बीपी, कैंसर की स्क्रीनिंग जाँच करने और 70 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान काड नियमित बनाने के निर्देश दिए परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत लक्ष्य योग्य दम्पत्तियों से नियमित सम्पर्क कर परिवार नियोजन की सेवाये प्रदान करने और सभी कार्यक्रमो की प्रचार-प्रसार सामग्री का उचित स्थान पर प्रर्दशन करने के निर्देश दिये।
0 Comments