देवास । स्वर संचार समूह द्वारा युगल गीतों का आयोजन जिस दिन से मैंने तुमको देखा हैं ... 29 जून रविवार को अभिनव कला समाज इन्दौर में सफलतापूर्वक संपन्न हुवा। यह आयोजन मुख्य आयोजक और संयोजक दिनेश कुमार बावने एवं सहसंयोजक रामकुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में माता सरस्वती पूजन के साथ किया गया । संगीत प्रेमियों से खचाखच भरें हाल में स्थापित गायकों एवं गायिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार और यादगार युगल गीतों की प्रस्तुतियाँ पेश की गई। जिसमे संतोष कुमार कोल अतिरिक्त पुलीस उपायुक्त यातायात प्रबंधन इन्दौर , डॉ .ओ .पी .गंगे ,माया तिवारी , योगेश विंझे ,अजीत श्रीवास्तव ,संगीता भालेराय , शैलजा शर्मा , अर्चना जैन ,भारती होलकर , राम कुमार शर्मा , दिनेश कुमार बावने मुख्य गायकों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ .ओ .पी .गंगे सेंधवा, तकनिकी सहयोगी प्रमोद पारे ,ध्वनि राजा साउंड ,विडियो फोटोग्राफी शकील मंसूरी द्वारा की गई। आयोजक मंडल ने संगीत जगत की स्थानीय हस्तियों द्वारा सभी गायिकाओं एवं गायकों को सम्मानित कर भेंट स्वरुप स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस गरिमामय आयोजन को संगीत के ज्ञानी गुणी श्रोताओँ द्वारा काफी सराहा गया।
0 Comments