देवास। पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा वीर तेजाजी स्कूल नागूखेड़ी उज्जैन बायपास देवास में आम ,जामुन, नीम, पीपल व अनेक प्रकार के फलदार 40 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष मीना राव, सचिव अंतिम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शालिनी चौहान, पर्यावरण प्रमुख भारत सिंह मलिक, आराधना मलिक एवं परिषद के 12 सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी कीर्ति चव्हाण ने दी।

0 Comments