उपायुक्त श्री जाफरी ने शीलनाथ धूनी संस्थान क्षेत्र का किया निरीक्षण,,
देवास। गुरूवार 19 जून को नगर निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने बालगढ़ क्षेत्र में मल्हार रोड स्थित शीलनाथ धूनी संस्थान क्षेत्र का निरीक्षण कर अमृत हरित वृक्षारोपण माहा अभियान के तहत वहां एक हजार पौधे लगाए जाने हेतु कार्रवाई किए जाने के निर्देश उपयंत्री रवि पाटीदार और टाउन प्लानर श्रीमती अनुभूति श्रीवास्तव को दिए। देवास को पर्यावरणीय दृष्टि से बेहतर बनाने की दिशा में शहर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भोपाल चौराहे पर स्थित तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम स्थल का भी उपायुक्त श्री जाफरी ने निरीक्षण किया और अधिकारियों को तैयारी किए जाने के निर्देश दिए।
0 Comments