सशस्त्र सेना झण्डा दिवस में लक्ष्य से अधिक धनराशि का सहयोग करने पर राज्यपाल द्वारा देवास जिले को प्रशंसा पत्र
देवास, 03 जून 2025/ सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2023-24 में देवास जिले ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा दी गई लक्ष्य राशि 8,22,800 रुपए से अधिक राशि 10,08,250 रुपए एकत्रित की जो कि लक्ष्य राशि का 123% है। सशस्त्र झंडा दिवस निधि में लक्ष्य से अधिक राशि एकत्रित करने के सराहनीय योगदान पर राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा देवास कलेक्टर को प्रशंसा पत्र दिया गया। यह प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर नगेश चन्द्र मालवीय (से.नि.) ने टीएल बैठक में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह को सौंपा गया। विदित है कि यह राशि पूर्व सैनिकों, शहीदों की विधवाओं, एवं उनके आश्रितों के कल्याण एवं पूर्नवास में संचालनालय सैनिक कल्याण मध्यप्रदेश द्वारा चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उपयोग में ली जाती है।
0 Comments