देवास। देवास की शतरंज अकादमी के होनहार खिलाड़ियों ने हाल ही में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरव से ऊँचा किया है।राष्ट्रीय स्तर पर रिद्धेश अयाचित ने अंडर-9 नेशनल शतरंज चैंपियनशिप में शानदार खेल दिखाते हुए कुल 400 खिलाड़ियों में से 64वीं रैंक प्राप्त की।इंदौर और उज्जैन में आयोजित अंडर-14 ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिताओं में भी अकादमी के खिलाडि़यों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।अयांश मालवीय ने उज्जैन में आयोजित महाकवि कालिदास जयंती उत्सव समिति द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में अंडर-9 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।अनुष्का वर्मा ने इसी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हेरम्ब खड़कोदकर ने अंडर-14 रैपिड टूर्नामेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया।सैम्युअल प्रसाद ने अंडर-9 में आठवां स्थान और युवराज अग्रवाल ने अंडर-15 वर्ग में आठवीं रैंक हासिल की। इन खिलाडियों की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में अकादमी परिसर में एक भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ अध्यक्ष सुधीर पंडित, प्रगति एथलेटिक्स क्लब के सचिव अनिल श्रीवास्तव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जावेद पठान विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के अन्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष चेतन राठौड़, संदीप जाधव, कोषाध्यक्ष क्षितेन्द्र सिंह, सह-सचिव पवन पाटिल, सरफराज सिद्दीकी, कोच मुकेश धुरिया, पीयूष श्रीवास्तव, आदित्य आचार्य, कार्यकारिणी सदस्य कुणाल आयाचित, राजेन्द्र शर्मा, हरिओम, अभिमन्यु सहित अनेक साथी उपस्थित रहे। जिला शतरंज संघ के सचिव पवन यादव ने बताया कि अकादमी के ये खिलाड़ी निरंतर अभ्यास और सक्रिय प्रतियोगिता भागीदारी से न केवल अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं, बल्कि देवास जिले को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिला रहे हैं।
0 Comments