Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

सैयद मकसूद अली सम्मानित

सैयद मकसूद अली सम्मानित

देवास: देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक सैयद मकसूद अली सर  के अधक   प्रयासों  से एसोसिएशन की 25 वर्षों की उपलब्धि पर  सैयद मकसूद अली सर का सम्मानित किया गया।
गौर तलब है कि  देवास यूथ वेलफेयर एसोसिएशन ने सैयद मकसूद अली के मार्गदर्शन में  पिछेल 25 वर्षों से सक्रिय भूमिका निभाई है और संगठना के माध्यम से  कई प्रतिभाओं को संवारने का काम किया है  वक्फ बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सनवर पटेल, अमलतास हॉस्पिटल के डाक्टर शरद चंद वानखेड़े   के पी कॉलेज के प्राचार्य  श्री राणा, पूर्व नगर निगम सभापति हाजी अंसार अहमद, हाथी वाले, जाकिर उल्लाह शेख, प्रयास गौतम, शब्बीर अहमद, वक्फ बोर्ड जिला अध्यक्ष जुबेर लाला मिर्जा मुशाहिद बेग आदि के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सैयद अजहर अली,मोहम्मद मुजीब,डॉ जावेद, , शकील पठान,मोखीर अली  , मुज़म्मिल शेख, शाहिद वारसी, जाहिद RTO, नौशाद शेख, जावेद पठान, , शाहनवाज़ अली, फारूख पठान, डॉ जावेद अली, अरशद मिर्ज़ा, शोएब शैख़, बाली घोसी, अमन खान आदि शामिल थे सभी ने श्री मकसूद अली सर को सम्मानित होने पर बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...