देवास स्थानीय कटी घाटी स्थित गुरुकुल अकैडमी हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा स्थानीय माली धर्मशाला तोड़ी पर अभिभावक ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का उद्घाटन माली समाज के अध्यक्ष श्री मुकेश गोयल पार्षद प्रतिनिधि श्री अजय पडियार लीड ग्रुप के नेशनल हेड मुकुल शर्मा मध्य प्रदेश के हेड अभिषेक पाठक विद्यालय संचालक कीर्ति चव्हाण एवं प्राचार्य श्रीमती शालिनी चव्हाण ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर किया अतिथियों का स्वागत विद्यालय संचालक कीर्ति चव्हाण एवं श्रीमती शालिनी चव्हाण ने किया
विद्यालय संचालक कीर्ति चव्हाण ने बताया कि गुरुकुल एकेडमी देवास शहर का पहला N.E.P. राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला विद्यालय होने जा रहा है जिसके तहत कक्षा नर्सरी से 4थी तक सभी कक्षाएं डिजिटल कक्षाएं होगी जिसमें शिक्षक टैबलेट के द्वारा कक्षा में लगी एलईडी पर बच्चों को स्मार्ट तरीके से पढ़ाएंगे
लीड ग्रुप के नेशनल हेड मुकुल शर्मा ने बताया कि पूरे देश में लीड ग्रुप के करीब 11000 विद्यालय इस तकनीक का इस्तेमाल कर स्मार्ट स्कूल का रूप ले चुके हैं
इस नई शिक्षा प्रणाली से बच्चों को टीवी टैबलेट के माध्यम से वीडियो दिखाकर प्रैक्टिकल करवाए जाएंगे इससे बच्चों की लिखने एवं पढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास होगा इस नई शिक्षा नीति को विद्यालय के अभिभावकों ने बहुत प्रशंसा की
इस अवसर पर गुरुकुल एकेडमी का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन निर्विघ्न चव्हाण एवं श्रीमती रिचा जगताप ने किया तथा आभार श्री अजय दवे ने माना
सादर प्रकाशनर्थ
0 Comments