श्री वासुपूज्य स्वामीजी प्रतिष्ठा महोत्सव का दिव्य शंखनाद
प्रथम दिवस पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन की गई
हृदय मंदिर में प्रभु एवं प्रभु की आज्ञा को स्थापित करना ही प्रतिष्ठा है-साध्वीजी
देवास। चम्पापुरी धाम पंचशील नगर में होने जा रही श्री वासुपूज्य स्वामीजी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पांच दिवसीय कार्यक्रम का आज दिव्य शंखनाद हुआ। समग्र जैन समाज द्वारा यह महोत्सव अति उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पूज्य आचार्य श्री नयचंद्र सागर सूरीश्वरजी आदि विशाल साधु साध्वीजी वृंद की पावन निश्रा में आज श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजन श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर किया गया। यही पर आयोजित विशाल धर्मसभा को उपदेशित करते हुए पूज्य साध्वी श्री शीलरेखा श्रीजी म.सा., पूज्य साध्वी श्री ज्योतिपूर्णा श्री जी म.सा.(डेहलावाला),पूज्य साध्वी श्री अमीपूर्णा श्री जी म.सा., पूज्य साध्वी श्री शुचिप्रज्ञाश्रीजी म.सा., पूज्य साध्वी श्री मननकीर्तिश्रीजी म.सा. ने कहा कि जिनेश्वर भगवान की शासन की शोभा में अभिवृद्धि करने वाले शास्त्रकार बताते हैं कि जो महान आत्मा अपने हृदयरूपी मंदिर में श्री अरिहंत परमात्मा को विराजमान करता है अर्थात् वह श्री अरिहंत परमात्मा की आज्ञा को अपने हृदय में स्थापित करता है, वह उसके प्रतीक स्वरूप श्री अरिहंत परमात्मा की मूर्ति को शास्त्रोक्त विधिपूर्वक निर्माण किए हुए मंदिर में शुभ मुहूर्त में विराजमान करते है। उसे प्रतिष्ठा कहते है। ह्रदय मंदिर में प्रभु को अर्थात प्रभु की आज्ञा को स्थापित करना ही सच्चे अर्थों में प्रतिष्ठा है। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में आयोजित इस अनुष्ठान में बड़ी संख्या में समाजजन, महिला पुरूष उपस्थित रहे। संपूर्ण आयोजन बागमल अमरचंद मनीष कुमार जैन कायथावाला परिवार द्वारा किया जा रहा है। प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि पार्श्वनाथ म्युजिकल गु्रप के गौरव जैन भोमियाजी, विनीत जैन चौधरी , मुकेश चौधरी , विशाल जैन , राजेश बागरेचा, अनूप जैन आदि द्वारा यह संगीतमय अनुष्ठान संपन्न किया गया। रात्रि को श्री आदेश्वर मंदिर बड़ा बाजार पर माता बहनों की सांझी एवं उत्सव रंग बधावणा का अति विशिष्ट कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाज की बहनों ने नाट्य मंचन एवं गीत गायन द्वारा मन भावन प्रस्तुति दी।
आगामी आयोजन
6 जून शुक्रवार को श्री आदेश्वर मंदिर बड़ा बाजार में प्रातः 9.15 बजे प्रवचन, दोपहर 2 बजे श्री अष्टापद महापूजन की जाएगी। विधिकारक भावपूर्ण संगीतकार ललित भाई धामी अहमदाबाद द्वारा रात्रि को प्रभु भक्ति भावना की अनुपम प्रस्तुति दी जाएगी।

0 Comments