Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

भारत सरकार के अधिकारियों ने लिया ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा,,आयुष्मान आरोग्य मंदिर से मिल रहा ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ,मरीजों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और आरोग्य केंद्र के स्टॉफ से पूछे कई सवाल,,चाक-चौबंद व्यवस्था और मरीजों की बातों से खुश हुआ अधिकारियों का दल,,

भारत सरकार के अधिकारियों ने लिया ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा,,
आयुष्मान आरोग्य मंदिर से मिल रहा ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ,मरीजों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और आरोग्य केंद्र के स्टॉफ से पूछे कई सवाल,,
चाक-चौबंद व्यवस्था और मरीजों की बातों से खुश हुआ अधिकारियों का दल,,
देवास। भारत सरकार में आयुष विभाग के अधिकारियों के एक दल ने जिले के सीमावर्ती गाँव दोन्ता जागीर पहुँच कर स्थानीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर की व्यवस्थाओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने यहाँ मौजूद मरीजों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और सम्बंधित स्टॉफ से कई सवाल किए। भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो में सहायक निदेशक डॉ अरुण कुमार सिंह आई आई एस और आयुष संचालनालय भोपाल के उप संचालक डॉ. राजीव मिश्रा ने लगभग एक घण्टे तक  रूक कर आरोग्य केंद्र की कार्य पद्धति समझी, हर्बल गार्डन, योग कॉर्नर और  शिरोधारा का निरीक्षण किया। उन्होंने आकस्मिक चिकित्सा, प्रसूति तथा ऋतुचर्या के बारे में जानकारी ली और तत्सम्बन्धी निर्देश दिए।  मरीज कमलसिंह ने बताया कि यहाँ के नियमित उपचार से कई साल पुरानी बीमारी में उन्हें अब काफी राहत मिली है। उज्जैन के वरिष्ठ पत्रकार संदीप कुलश्रेष्ठ ने स्थानीय आयुष्मान आरोग्य केंद्र को ग्रामीणों को सही समय पर गाँव में ही स्वास्थय लाभ प्रदान करने वाला महत्त्वपूर्ण उपक्रम बताया। उन्होंने पंचकर्म, योग तथा औषधीय पौधों से चिकित्सा पर भी खुशी प्रकट की। जिला आयुष अधिकारी डॉ गिर्राज बाथम, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ ममता जूनवाल, एमओ डॉ हबीब पटेल तथा केमो डॉ दीपेश सोलंकी ने आरोग्य केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं तथा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी।डॉ बाथम तथा मनीष वैद्य ने अतिथियों का स्वागत औषधीय पौधे भेंटकर किया गया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर अतिथियों ने आरोग्य केंद्र परिसर में सहजन और जामुन के पौधे रोपे। इस अवसर पर डॉ प्रांजलि भारद्वाज, डॉ प्रीतिबाला पाटीदार, डॉ संजीव पाटीदार, डॉ आलोक जैन तथा नवल सिंह  सहित कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...