Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में हुआ पौधारोपणविश्व पर्यावरण दिवस पर प्रेस क्लब देवास का आयोजन

दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में हुआ पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रेस क्लब देवास का आयोजन 

देवास। प्रेस क्लब देवास द्वारा निरंतर सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के कार्य करता रहता हैं, साथ ही पर्यावरण और प्रकृति की ओर भी संस्था सदैव सजक रहती है। प्रकृति प्रेम को बढ़ावा देने की ओर अग्रसर होकर संस्था द्वारा वृद्ध स्तर पर पौधारोपण का आयोजन किया। प्रेस क्लब सह सचिव अशोक पटेल ने जानकारी देते हुए बतलाया कि देवास के दिवंगत पत्रकार साथियों की स्मृति में उन्हें याद करते हुए संस्था द्वारा एक दिवसीय वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया गया। जिसमें कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में संस्था मानस, कृष्ण ग्रीन्स कॉलोनी रहवासी संघ, जैन समाज सामाजिक संगठन, सरस्वती विद्या मंदिर सम्राट पुरी, इंडस्ट्रियल पार्क तथा अग्रोहा नगर स्थित प्रेस क्लब वाटिका पर संपन्न हुआ। जिसमें दौ सौ से अधिक पौधों का रोपण किया गया। 
तीसरी पीढ़ी भी साथ रही। दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में आयोजित किए गए इस पौधारोपण कार्यक्रम में दिवंगत पत्रकारों के परिवार की तीसरी पीढ़ी से अमित व्यास, मयूर व्यास, अविनाश कौशल, माही कौशल, निजिल मोदी, कार्तिक कौशल की भी उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित कुमार शर्मा, सचिव शेखर कौशल, उपाध्यक्ष खुमान सिंह बेस, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल राज सिंह सिकरवार, अतुल बागलीकर, विनोद जैन, अतुल शर्मा, हेमंत शर्मा, जितेंद्र मारू, दीपेश जैन, रघुनंदन समाधिया, अमित शर्मा, एडवोकेट भारत कौशल। संस्था मानस से राजेश पटेल, डा जुगल किशोर राठौड़, विष्णु अग्रवाल एडवोकेट जगदीश सिरोलिया, जगदीश परिहार। जैन समाज सामाजिक संगठन जिला देवास से संयोजक नरेंद्र जैन, अध्यक्ष महावीर जैन, सचिव दिलीप चौधरी, सहसंयोजक निलेश जैन, आरसी जैन, गिरीश संघवी, प्रमोद जैन। सरस्वती विद्या मंदिर सम्राट पूरी बालगढ़ से जितेंद्र राठौर, सुरेश पंवार, रणछोड़ पटेल, हेमेंद्र चौहान। कृष्णा ग्रीन रहवासी संघ से समीर सिंह राणा, आशीष यादव, अर्जुन चौधरी, डॉ गोविंद प्रसाद यादव, जितेंद्र शर्मा, सुनील कारपेंटर, अतुल, पवन सालासर, खोजाराम गुर्जर, अंकित जायसवाल, दीपेश जाट। इंडस्ट्रियल पार्क में आईडीबीआई बैंक के रोहित भदोरिया, श्याम प्रकाश व्यास, सुरेश बैरागी, राजेंद्र जांचपूरे, चूड़ामणि शर्मा, जानकी सिंह, लोकेंद्र घोडावत, अंबाराम, मांगीलाल सोलंकी, पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता बुद्धसेन पटेल, राकेश गुप्ता, दयाराम यादव उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...