महापौर द्वारा पेयजल वितरण की समीक्षा की गई, विद्युत आपूर्ति हेतु जेनरेटरों की व्यवस्था कर
पेयजल वितरण व्यवस्था सुचारू बनाने के दिये निर्देश
देवास। शहर की पेयजल आपूर्ति के क्षिप्रा जल सयंत्रालय पर विद्युत की आपूर्ति निरंतर नहीं होने से शहर में निर्धारित समय एवं दिवसों पर पेयजल की वितरण व्यवस्था बाधित हुई है। निर्मित ऐसी स्थित से निपटने हेतु महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा जल वितरण व्यवस्था में तैनात तकनिकी यंत्रियों की एक समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समीक्षा के दौरान क्षिप्रा जल सयंत्रालय व अलीपुर इंटेकवेल पर निरंतर विद्युत आपूर्ति की समस्या उत्पन्न होने से शहर की पानी की टंकियां समयानुसार नहीं भरने से सुचारू रूप से जल वितरण करने में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। उक्त जानकारी मिलने के पश्चात महापौर ने बैठक में निर्देश जारी किये कि विद्युत आपूर्ति हेतु 400 — 400 केवी के दो जनरेटरों की व्यवस्था बुधवार 18 जून को सुबह से की जावे तथा जनरेटर इंदौर से मंगाये जाकर आवश्यक रूप से व्यवस्था बनाई जाने के निर्देश जारी किये गये। समीक्षा बैठक के पश्चात महापौर द्वारा पेयजल व्यवस्था हेतु विद्युत आपूर्ति को निरंतर बनाये रखने हेतु म.प्र. विद्युत वितरण कम्पनी के प्रमुख अधिकारियों से भी चर्चा की गई। नगर निगम पेयजल आपूर्ति के समय राजानल तालाब मे पर्याप्त पानी नही होने से यहां से पेयजल वितरण बन्द किया गया है। शहर मे गत दिवसों मे जल वितरण मे गंदे पानी की शिकायतें प्राप्त होने पर महापौर ने तकनिकी यंत्रियों को सख्त निर्देश दिये गये कि वे जल शुद्धिकरण यंत्रालय का प्रतिदिन सघन निरीक्षण करें तथा प्रतिदिन वितरीत होने वाले पानी मे निर्धारित मात्रानुसार एलम ब्लीचिंग भी डाला जावे तथा शहर मे पूर्णत: शुद्ध जल का ही वितरण करें।
0 Comments