Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान और सुरक्षा की पुकार: ‘विश्व वरिष्ठजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस’ पर वरिष्ठों ने दिया ज्ञापन

वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान और सुरक्षा की पुकार: ‘विश्व वरिष्ठजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस’ पर वरिष्ठों ने दिया ज्ञापन
देवास। 
संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व वरिष्ठजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस 15 जून 2025 को जिले में वरिष्ठ नागरिक संस्था द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष रूप से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में वरिष्ठ नागरिक संस्था के वरिष्ठजनों ने कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन करते हुए संस्था अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के प्रति हो रहे शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, यौन और सामाजिक दुर्व्यवहार के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना तथा उनके अधिकारों की रक्षा हेतु जागरूकता फैलाना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वरिष्ठजन दुर्व्यवहार मानवाधिकारों का उल्लंघन है, जो वृद्धजनों के सम्मानजनक जीवन में बाधा उत्पन्न करता है। इस गंभीर विषय को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश शासन ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि इस दिन विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ।
हमारी महत्वपूर्ण बिंदु एवं समस्याएँ:
       शासकीय योजनाओं की जानकारी का अभाव होने से वरिष्ठजन लाभ नहीं ले पा रहे हैं। संबंधित विभागों द्वारा प्रचार-प्रसार की आवश्यकता जताई गई है। जिला स्तर पर वरिष्ठ नागरिक समितियों/समूहों का गठन नहीं हो सका है। छठवें वेतनमान की 32 माह व सातवें वेतनमान की 27 माह की एरियर राशि अभी तक नहीं दी गई है। महंगाई राहत की समय पर अदायगी नहीं हो रही है। नियमित कर्मचारियों को मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि दी जाती है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी मृत्यु होने पर 50,000 रूपए अनुग्रह राशि दी जाना चाहिए। वरिष्ठजन सेवा केंद्र (दिवा केंद्र) की संचालन स्थिति सरकार के द्वारा अनुदान न देने की स्थिति में प्रभावित है, अत: इसे पुन: चालू किया जाए, ताकि दिवा केन्द्र पुन: रूप से संचालित हो सके। वरिष्ठजनों को रेल किराये में रियायत शीघ्र शुरू करने की मांग उठी है। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के आयोजन हेतु पर्याप्त धन राशि नही होने के कारण आयोजन में वित्तीय कठिनाईयों का सामना करना पडता है। अत: यह राशि बढाई जाए। वरिष्ठजन कल्याण आयोग का पुनर्गठन हो, ताकि शासन स्तर पर वरिष्ठजनों की समस्याओ का समाधान हो सके। वरिष्ठजनों की शिकायतों के त्वरित समाधान हो। शासकीय कार्यालयो व बैंको में वरिष्ठजन पहुंचे तो उन्हें प्राथमिकता दी जाना चाहिए। इस दौरान गंगासिंह सोलंकी, श्रवण कुमार कानूनगो, एम.डी. सिन्हा, श्याम कुमार शाह, कैलाशचंद्र नागर, अरविंद पाण्डे, शीलनाथ आरस, विपिन कुमार कुमावत, हिमांशु कुमार ढाली, दिलीप उपाध्याय, मंगलेश चौरे, शब्बीर अली सहित बडी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित थे। अंत में आभार संस्था सदस्य गंगासिंह सोलंकी ने माना। ज्ञापन पश्चात सभी वरिष्ठजन कलेक्टर ऋतुराज सिंह से भी मिले और उन्हें आवेदन की प्रतिलिपि सौपी।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...