देवास जिले में प्रारंभ किये "पायलट प्रोजेक्ट”क्रियान्वयन में जिला चिकित्सालय के डा.पवन पाटीदार सम्मानित
देवास :1/06/2025 (शकील कादरी) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास में पायलट प्रोजेक्ट के तहत समीक्षा बैठक के दौरान श्री जयदीप प्रसाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गहलोत द्वारा देवास जिले में प्रारंभ किये "पायलट प्रोजेक्ट” के क्रियान्वयन में जिले के सभी डॉक्टर्स की प्रशंसा की गई।
बैठक में देवास जिले में प्रारंभ किये "पायलट प्रोजेक्ट” के क्रियान्वयन में जिला चिकित्सालय देवास के डा.पवन पाटीदार नोडल अधिकारी को आपराधिक न्याय व्यवस्था के सभी स्तंभों को डिजीटली इन्टीग्रेट करते हुए समयबद्ध, पारदर्शी एवं त्वरित न्याय व्यवस्था सुनिश्चित करने में उल्लेखनीय योगदान के लिए फील्ड के सभी डॉक्टर्स की प्रशंसा करते हुए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
डॉ पवन पाटीदार नोडल ऑफिसर ने बताया कि जिले की स्वास्थ्य संस्थानों में किए जाने वाले एम.एल.सी. और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पायलट प्रोजेक्ट के तहत हमने 1 अप्रैल 2025 से रिपोर्ट को ऑनलाइन किया इसमें सभी फील्ड के सभी डॉक्टर्स का सहयोग रहा सभी इस उपलब्धी के लिए सभी बधाई के पात्र है भविष्य में भी हम सभी पुलिस विभाग के साथ इसी प्रकार से सहयोगात्मक रूप से कार्य करते रहेंगे।

0 Comments