जूनियर व सीनियर राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता के लिए चयन, ट्रायल में देवास के दो खिलाडिय़ों हुए चयनित
देवास। तुकोजीराव पवार स्टेडियम में वूशु प्रतियोगिता के चयन ट्रायल का आयोजन 7 व 8 जून 2025 को रखा गया। जिसमें मप्र के विभिन्न जिलों के लगभग 140 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता वूशु एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा बनाई गई। अद्धक कमेटी द्वारा सम्पन्न कराई गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ अध्यक्ष ललित शर्मा थे। अध्यक्षता रेकी मास्टर मीना राव ने की। विशेष अतिथि उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस थे। कार्यक्रम की शुरूआत बजरंग बली के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। उसके पश्चात राजीव चौहान द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से देवास की प्रतिभाओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का मौका मिलता है। मीना राव ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के आधार पर जिले के दो बच्चे पूर्णा उपाध्याय, क्षिप्रा व अक्षय चौधरी का चयन राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी 14 से 19 जून तक जयपुर में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगी। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर वूशु कारपोरेशन जिला देवास जितेंद्र नागर, अशोक सिंह गौड, भावेश नीम, हर्ष चौहान, संयोजक शरद शुक्ल, खेल एवं युवक कल्याण विभाग देवास ब्लॉक समन्वयक युनुस खान, ग्रामीण युवा केंद्र खेल प्रभारी राजेश बराना, सरपंच विश्वास उपाध्याय क्षिप्रा, दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल प्राचार्य इंद्रनील बनर्जी, कॉर्डिनेटर हेड सपना मैडम ने बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन राजीव चौहान ने किया। आभार छत्तीसगढ़ से पधारे निर्णायक रवि कुंडिया की ने माना।
0 Comments