मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ की प्रांतीय बैठक संपन्न हुई
अंतिम पंक्ति में बैठे श्रमिक के परिवार की चिंता करना होगी-संजयसिंह
देवास। मध्यप्रदेश कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ की प्रांतीय बैठक भारतीय मजदूर संघ भोपाल कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम भारत माता, भगवान विश्वकर्मा, बीएमएस के संस्थापक दंतोपंत ठेगडी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन भारतीय मजदूर संघ असंगठित क्षेत्र प्रभारी संजयसिंह, भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री, बाबूलाल साकेत, लोकेश विजयवर्गीय ने किया। पधारे अतिथियों का स्वागत रूद्राक्ष की माला पहनाकर किया। म.प्र. कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ का अधिवेशन 3 सितम्बर को देवास में आयोजित होगा। भारतीय मजदूर संघ प्रदेश महामंत्री कुलदीप गुर्जर ने प्रदेश से पधारे ट्रेड यूनियन महासंघ जिला अध्यक्ष महामंत्री को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीएमएस देश ही नहीं अपितु पूरे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्रथम संगठन बन गया है। ट्रेड यूनियन जिला स्तर पर होगी जा यूनियन संभाग और प्रदेश की है। उनको अपने विधान में संशोधन करवाकर जिला स्तर की करने का प्रस्ताव पास किया गया। असंगठित क्षेत्र के प्रभारी भारतीय मजदूर महासंध के प्रदेश अध्यक्ष संजयसिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश स्तर पर मजदूरों की चिंता पालने और सामाजिक सुरक्षा योजना निर्माण मजदूर उनके परिवार और बच्चों की चिंता कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ की है। ट्रेड यूनियन मजदूरों के बीच में जाना और उनके बीच में ईमानदारी पूर्वक कार्य करना यह दर्शाता है कि भारतीय मजदूर संघ राष्ट्रीय हित और मजदूर हित की बात पर कार्य करता है। जैसा आपने देखा होगा कि पूरे देश में श्रमिक संपर्क अभियान से जो जागृति ट्रेड यूनियन और श्रमिकों के बीच में आई है वह प्रशंसनीय है। प्रदेश में निर्माण के कार्य में लगे हुए उनके बीच जाकर उनको ट्रेड यूनियन बीएमएस से जोड़कर नया इतिहास बनाने की आवश्यकता है। क्योंकि अंतिम पंक्ति में बैठे श्रमिक के परिवार की चिंता कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ को निभाना पड़ेगी। इस अवसर पर कानूनी सलाहकार सालिकराम राजपूत, लालजी मरावी, माखनसिंह धाकड़, जनकलाल सोेनी, शफीउल्लाह खान, आनंद पाराशर, संदेश मिश्रा, राजसुजान मोहरी, सुरेश गिरवाल आदि उपस्थित थे। संचालन प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय ने किया तथा आभार बाबूलाल साकेत ने माना।
0 Comments