देवास। भारत सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ देवास के पदाधिकारियों, स्काउट-गाइड एवं स्काउटर-गाइडर के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला कमिश्नर स्काउट हरीसिंह भारतीय के निर्देशानुसार जिला स्तर पर मां चामुण्डा देवी जी की टेकरी पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। बालचर रवि के जिला संवाददाता हेमेंद्र निगम काकू ने बताया कि सर्वप्रथम जिला कलेक्टर ऋतुराज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। तत्पश्चात जिला सचिव जितेंद्र मंडलोई के नेतृत्व वहां की साफ-सफाई की। जिला सह सचिव अश्विन घोरपडे के नेतृत्व में पौधा रोपण कर उनकी सुरक्षा हेतु शपथ ली गई। साथ ही जिला कमिश्नर गाइड राजश्री काले के नेतृत्व में शीड बाल भी फेकी गई। जिला संगठन आयुक्त मनोज पटेल ने नेतृत्व में संगोष्ठी आयोजित की गई। जिला स्काउटर प्रतिनिधि मनोज उपाध्याय के नेतृत्व में प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। गाइडर ज्योति बुटानी के नेतृत्व में चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष एन के जोशी, संगीता वाटसन, अशोक शर्मा,ममता सक्सेना आर सी सौलंकी, भूपेंद्र शर्मा, शिवचरण अंगोरिया, हेमचंद्र आर्य, वंदना वर्मा,रिंकू कुशवाह, उर्मिला गुनाया, हेमलता सौलंकी, जितेन्द्र सौलंकी, कमल सिंह राजपूत, प्रेम सिंह राजपूत, तुलसीदास बैरागी, परमानंद मालवीय,कमल गिर गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

0 Comments