सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर एवं वरिष्ठ वाली वाल खिलाड़ी श्री ललित भंडारी का सम्मान
देवास: दिनांक 27/06/2025 —
आज स्थानीय इंडोर वॉलीबॉल फीडर सेंटर, श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम, भोपाल चौराहा,ग्राउंड पर वालीवाल जगत के एक प्रतिष्ठित नाम, सेवानिवृत्त आर्मी ऑफिसर एवं वरिष्ठ खिलाड़ी श्री ललित भंडारी का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
श्री भंडारी जी वर्षों तक भारतीय सेना में सेवा देने के साथ-साथ वाली वाल खेल में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। वे युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत रहे हैं। उनके मैदान पर आगमन पर समस्त वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने उनका पुष्पमालाओं एवं शॉल श्रीफल के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर शहर के कई प्रमुख खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे। सभी ने श्री भंडारी के योगदान को सराहा और उनके साथ पुराने स्मरणों को साझा किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि श्री ललित भंडारी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी होगा।
समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ खिलाड़ी धर्मेन्द्र ठाकुर, जीतेन्द्र पवार ,प्रवीण भावस्कर (रिंकू) , कादिर खान, सलमान बेग , गोलू वर्मा , समीर खान, नवीन सोलंकी ,राहुल जाट ,कामिल खान ,मयंक संघिया, यश संघिया, राजू जी , जीतेन्द्र जी , मनीष देवड़ा, संदीप जाधव, तन्मय मेहता, हेमेंद्र चीकू, आकाश खोडे , शाहरुख बैग, प्रशांत गहलोत ,प्रांजल अग्रवाल, अक्षत ,गौरव, समीर, अमीर सानिध्य , युवराज, आदि समस्त खिलाड़ियों की उपस्थिति रही। कोच प्रमोद चौहान ,शैलेन्द्र चौहान ,अर्जुन सोलंकी, द्वार ललित भंडारी जी का स्वागत किया गया,,!
जितेंद्र पवार एवं मयंक संघिया द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम सिर्फ सम्मान का अवसर नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अनुशासन, समर्पण और देशसेवा की भावना से जोड़ने का एक माध्यम है।
कार्यक्रम का सफल संचालन विशाल पडियार ने किया और अंत में सभी ने श्री भंडारी जी के उज्जवल स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
0 Comments