अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास में होगा
------------
जिलास्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे
‘’एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ थीम पर आधारित होगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
देवास, 19 जून 2025 [शकील कादरी] जिले में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम देवास में आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिलास्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयुक्त नगर निगम को नोडल अधिकारी बनाकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को सुबह 06 बजे से आयोजित किया जाएगा।
जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले में विकासखंड एवं पंचायत स्तर पर सामूहिक योग कार्यक्रम होंगे। इसमें विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्सा एवं तकनीकी शिक्षा संस्थान, आयुष, नर्सिंग, पशु चिकित्सा, कृषि, शिक्षा, पॉलीटेक्निक, आईटीआई के साथ निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की भागीदारी रहेगी। भारत सरकार द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की निर्धारित थीम "एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य के लिये योग" रखी गई है।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा योग को वैश्विक पहचान देते हुए वर्ष 2015 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। वर्ष 2015 से सारी दुनिया में योग के प्रति उत्साही भागीदारी देखी गई है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का एक दशक पूर्ण हो रहा है।
0 Comments