देवास की आर्या सोलंकी बनीं फ्लाइंग ऑफिसर, राजपूत समाज ने किया भव्य स्वागत
देवास। देवास की होनहार बेटी आर्या सोलंकी ने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयनित होकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे राजपूत समाज व नगर का नाम रोशन किया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा मक्सी रोड स्थित राजपूत समाज कल्याण ट्रस्ट पर उनका भव्य स्वागत कर बधाई दी। कुंवारी आर्या सोलंकी ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता अरविंद सिंह सोलंकी एवं माता रानी सोलंकी को दिया। उन्होंने बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद और निरंतर परिश्रम से यह मुकाम हासिल हुआ है। इस अवसर पर क्षत्रिय राजपूत समाज अध्यक्ष तंवर सिंह चौहान, ट्रस्ट अध्यक्ष रघुवीर सिंह बघेल, अनिल राज सिंह सिकरवार, विश्वजीत सिंह चौहान, भगवान सिंह चावड़ा, राजेन्द्र सिंह बैस, अनोप सिंह, ईश्वर सिंह, गुणपाल सिंह पवार, गंगासिंह सोलंकी, नरेन्द्र सिंह राजपूत, हिन्दू सिंह, मोहन सिंह राजपूत, हटेसिंह बैस, ब्रजराज सिंह, रविन्द्र राठौड़, गोविंद सिंह, मनोज चौहान सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्यों ने आर्या सोलंकी का सम्मान कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। समाजजनों ने इस उपलब्धि को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि आर्या सोलंकी ने यह सिद्ध कर दिया है कि बेटियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और देश सेवा के लिए पूरी तरह तत्पर हैं। कार्यक्रम का समापन समाज के जयघोष एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।
0 Comments