कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में एपीसी बैठक की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित
देवास, 13 जून 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में एपीसी बैठक की तैयारियों के संबंध में संबंधित विभागों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कृषि विभाग, मण्डी, उद्यानिकी, दग्ध उत्पादन, मॉकफेड, सहकारिता, जिला सहकारी बैंक, पशु पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए फसल विविधिकरण की कार्य योजना बनाये। उन्होंने फसलों की उत्पादकता बढाने, उन्नत बीजों के उपयोग को बढ़ावा देने और खराब बीज बेचने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने वर्ष 2024 में फसलों के क्षेत्राच्छादन एवं उत्पादन तथा खरीब वर्ष 2025 में फसलों के क्षेत्राच्छादन एवं उत्पादन की सम्भावना की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर से आधुनिक कृषि यंत्री दिलवाये एवं किसानों आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि किसानों को मिट्टी परीक्षण करवाने एवं फसल काटने के बाद नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही किसानों को रोटावेटर, स्ट्रारीपर, हैप्पी सीडर और सुपर सीडर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि किसानों को फसल विविधिकरण के लिए प्रेरित करें, जिससे किसानों की आय बढ़ सकें। किसानों को फॉम गेट एप की जानकारी दें, जिससे किसान घर बैठे अपनी फसल फॉम गेट एप पर पंजीयन कर अपनी फसल बेच सकें। जिला सहकारी बैंक द्वारा किसानों को कृषि के लिए ऋण के अलावा अकृषि ऋण भी दिया जाये। बैठक में एपीसी से सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों ने विभागीय जानकारी दी।
0 Comments