श्याम सिंह रघुवंशी स्मृति क्रिकेट स्पर्धा सरदाना अकादमी विजेता
देवास। देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन एवं चामुंडा क्रिकेट क्लब,प्रो क्रिकेट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में क्रिकेट स्पर्धा संपन्न हुई। सचिव अरुण रघुवंशी ने बताया कि 16 मई से स्वर्गीय श्याम सिंह रघुवंशी की स्मृति में संभाग स्तरीय 20-20 क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा में 24 टीमों ने भाग लिया और फाइनल सरदाना अकादमी ने आइकॉन क्रिकेट क्लब इंदौर को हराकर जीता।
कार्यक्रम के अतिथि श्रीकांत उपाध्याय, ललित सरदाना,मनोज श्रीवास्तव,सैयद मकसूद अली, महेश सोनी,कुबेर वर्मा, प्रदीप बनाफर , श्रीकांत बक्शी,आशीष आशापुरे थे। इंद्रजीत राठौर ने बताया कि पूरी स्पर्धा में मेन आफ द मैच - उबेद खान रतलाम बेस्ट बॉलर भविष्य योगी देवास, उज्जवल बेस्ट फील्डर विराट शर्मा देवास टूर्नामेंट में शतक लगा- दिव्यांग शर्मा 42 बॉल पर 196 आराध्या निगम ने 16 बॉल पर 50 रन की फास्टेस्ट 50 बनाई। 17000 लोगो ने लाइव मैच देखा 24 टीमों ने हिस्सा लिया और टोटल 33 मैच खेले गए । पूरे टूर्नामेंट में 6500 रन बनाए गए और 500 से अधिक विकेट गिरे। पूरे टूर्नामेंट में 106 छक्के लगे और 600 चौक लगे।विजेता टीम को 11 000 का नगद पुरस्कार दिया गया तथा उपविजेता को 5000 का नगद पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र पाटीदार , इंद्रजीत राठौर आशीष सिंह,मनीष वर्मा,हर्ष पवार उपस्थित थे
संचालन शोएब खान ने किया व आभार देवास जिला क्रिकेट सचिव अरुण रघुवंशी ने माना | |

0 Comments