योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। योग से हमारा शरीर ऊर्जावान बना रहता है..डी.ई.ओ भारती,,
देवास। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा ।इसके लिए जिला स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। जिला योग प्रभारी हजारीलाल जाट ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय में जिले के हायर सेकेंडरी, मिडिल तथा प्राथमिक विद्यालय के एक-एक शिक्षक को विकासखंड योग प्रभारी अशोक बुनकर,सरिता मालवीय, कृष्णकांत शर्मा, रामचंद्र सोलंकी मांगीलाल चौहान द्वारा योग का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षक अपने विद्यालय में स्टाफ एवं बच्चों को योग का प्रशिक्षण देंगे। समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरि सिंह भारती,डीपीसी श्री अजय मिश्रा, ने अपने विचार प्रकट किए। श्री भारती ने कहा कि योग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। योग से हमारा शरीर ऊर्जावान बना रहता है। श्री मिश्रा ने कहा कि योग प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन करना चाहिए। श्री हजारीलाल जाट ने सभी प्रकार के योग का वर्णन किया और उसका महत्व बताया तथा किस प्रकार योग करना चाहिए उसके संपूर्ण तरीके अपने प्रशिक्षकों के माध्यम से सभी शिक्षकों को बताएं। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी के प्रधान अध्यापक महेश सोनी ने आभार माना।
0 Comments