विश्व पर्यावरण दिवस पर किया माता टेकरी पर पौधारोपण
देवास: प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति का ऋण लौटाना चाहिए और इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है पौधारोपण। इस संकल्प के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माता टेकरी पर बृहद पोधारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधीश श्री ऋतुराज सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राय सिंह सेंधव , प्राधिकरण पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश यादव,विश्व मित्र अवॉर्डी श्री सुदेश सांगते, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरि सिंह भारती, डीपीसी श्री अजय मिश्रा ,बीआरसी श्री किशोर वर्मा, बीइओ सुश्री प्रमिला डाबर , प्रधान अध्यापक महेश सोनी, मिर्जा मुशाहिद बेग ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर राधेश्याम सोलंकी, अरुण प्रताप तोमर ,शाहनवाज खान,एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड अधिकारी,आदि उपस्थित थे। टेकरी के परिक्रमा मार्ग पर सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, नागरिकों स्वयं सेवीसंगठन ने पौधारोपण किया एवं उसके चित्र को वायुदूत एप पर अपलोड भी किया।
0 Comments