Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

बागली विधानसभा के ग्राम मातमोर हुआ सीसीटीवी कैमरों से लेस, हर गतिविधियों पर होगी कैमरों की नजर,,,सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधिक घटनाओं पर लगेगा अंकुश,,,सीसीटीवी कैमरे से लेस मातमोर ग्राम जिले का तीसरा गांव,,,

बागली विधानसभा के ग्राम मातमोर हुआ सीसीटीवी कैमरों से लेस, हर गतिविधियों पर होगी कैमरों की नजर,,,

सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधिक घटनाओं पर लगेगा अंकुश,,,

सीसीटीवी कैमरे से लेस मातमोर ग्राम जिले का तीसरा गांव,,,
      देवास, 04 जून 2025 [शकील क़ादरी] बागली विधानसभा के ग्राम मातमोर में ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से पूरे गावं में 99 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। ग्राम मातमोर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का लोकापर्ण बागली विधायक श्री मुरली भंवरा, कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत ने किया। इस दौरान एएसपी सुश्री सौम्‍या जैन, एसडीओपी सुश्री सृष्‍टी भार्गव सहित अन्‍य पुलिस अधिकारी, सरपंच श्री हीरालाल जाट एवं अन्‍य जनप्रति‍धिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

     इस दौरान बागली विधायक श्री मुरली भंवरा ने ऑपरेशन त्रिनेत्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल के माध्‍यम से नागरिकों की सुरक्षा तो होगी ही साथ ही हमारे कल की सुरक्षा भी होगी। उन्‍होंने कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत आगामी समय में विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधों पर अंकुश लगेगा। ऑपरेशन त्रिनेत्रम में सभी की भूमिका अहम है। उन्‍होंने कहा कि जन सहयोग से जिले का यह तीसरा गांव जो सीसीटीवे कैमरों से लेस हो गया है। जिले में स्‍कूलों प्रारम्‍भ हो रहे है, सभी अपने बच्‍चों को स्‍कूल अनिवार्य रूप से भेंजे। शासकीय स्‍कूलों में अब पढाई का स्‍तर बहुत बढ चुका है। डिजिटली बच्‍चों को शिक्षित किया जा रहा है। जिसके फलस्‍वरूप ही आज जिले में शासकीय स्‍कूलों का परिणाम बेहतर हुआ है।

     कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि जिले में जन सहयोग से चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अच्‍छे परिणाम देखने को मिल रहे है। ऑपरेशन त्रिनेत्रम ने पूरे जिले में आपराधिक घटनाओं को कम किया है। जिसका श्रेय पुलिस विभाग को जाता है। ग्राम मातमोर में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों से सभी को लाभ होगा। यह एक अनूठी पहल है, ग्राम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सरपंच और ग्रामवासियों को बधाई, जिनके सहयोग से आज गांव पूर्णत: सीसीटीवी कैमरों से लेस हो गया है। बाकी की ग्राम पंचायतों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी। सीसीटीवी कैमरे लगने अब कोई घटना होने पर अपराधियों जल्‍द से जल्‍द पकड़ने में भी पुलिस को मद्द मिलेगी। अभियान के अच्छे परिणाम भी आ रहे हैं।

     कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्‍त करने के लिए किलकारी पोषण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अभी 1750 कुपोषण बच्चें है, हमें इन सभी कुपोषित बच्‍चों को कुपोषण से मुक्‍त करना है। आप सभी भी यह सुनिश्चित करें की आप की ग्राम पंचायत में कोई कुपोषित बच्‍चा नहीं रहे। जिले के सभी नागरिक कुपोषण मुक्‍त देवास के लिए किलकारी पोषण अभियान से जुड़कर देवास को कुपोषण मुक्‍त करने में सहभागी बनें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि सभी जल गंगा संवर्धन अभियान में सहभागी बने और जल संचय के कार्य करें।

     पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत के कहा कि मातमोर में जनसहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सभी ग्रामवासियों को बधाई। उन्‍होंने कहा कि मातमोर के अलावा ग्राम कमलापुर में भी 45 कैमरे सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, उन्‍हें भी बधाई। मातमोर ग्राम जिले का तीसरा गांव है, जहां पर संपूर्ण ग्राम में सीसीटीवी कैमरे लगे है। जिले में इसके पहले सोनकच्‍छ विधानसभा के ग्राम काकड़दा, कुलाला में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। यह बड़ी बात है ग्राम पंचायत मतमोर में सीसीटीवी कैमरे जनसहयोग से लगाये गये है। इसी प्रकार जिले के सभी ग्रामों से सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराध  की घटनाएं न के बराबर हो जायेगी। उन्‍होंने कहा कि अपराध रोकने और अपराधियों को पकडने के लिए सीसीटीवी कैमरे बहुत आवश्‍यक है, इन कैमरों की लागत भी ज्यादा नहीं आती है।
     पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोत के कहा कि सीसीटीवी कैमरे अपराध रोकने और अपराधी को पकड़ने में कारगर साबित हो रहे है। उन्‍होंने विजयागंज मंडी और टोंकखुर्द की अपराधिक घटनाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार सीसीटीवी कैमरों के माध्‍यम से अपराधियों की पहचान कर 24 घण्‍टों के अंदर उन्‍हें पकड़ा गया। उन्‍होंने कहा कि जिले में अभी तक 01 करोड़ 64 रुपये की लागत के कैमरे जन सहयोग से लगाये गये है।

     कार्यक्रम में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर ग्रामीणों को प्रमाण-पत्र देकर सम्‍मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री नाथूसिंह सेंधव ने किया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...