मोहर्रम के मद्देनजऱ साफ-सफाई, प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
देवास। मोहर्रम पर्व के दौरान साफ-सफाई एवं प्रकाश एवं जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर अल्पसंख्यक कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचा। यह ज्ञापन अपर आयुक्त देवबाला पिप्लोनिया को दिया गया। प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष श्री एड. शेख अलीम साहब के निर्देश पर, प्रदेश उपाध्यक्ष नोटरी एडवोकेट ए.आर. शेख की उपस्थिति में, शहर अध्यक्ष शाहिद शेख और विधानसभा प्रभारी सलमान बैग के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग रखी कि मोहर्रम का पर्व मुस्लिम समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है और इसी से इस्लामी नववर्ष की शुरुआत होती है। ज्ञापन में मांग की गई कि मोहर्रम के दौरान मुस्लिम बहुल इलाकों, इमामबाड़ों और ताजिया स्थलों के आसपास सफाई, पानी और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जाए। अपर आयुक्त श्रीमती पिप्लोनिया ने ज्ञापन प्राप्त कर तुरंत अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राजेंद्र बेदी, सोहेल अली, अली एजाज शेख, सईद पठान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments