Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देवास के तोहिद शेख को स्वर्णिम सफलता

साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देवास के तोहिद शेख को स्वर्णिम सफलता
देवास। 12 से 16 जून 2025 तक मालदीव में आयोजित साउथ एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम को स्वर्णिम सफलता मिली। सितम्बर 2025 में मंगोलिया में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। देवास जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संजय पाटिल ने बताया भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 117-29 के अंतर से हराया, वही दूसरे मैच में भारतीय टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत के साथ मालदीव को 151-20 के अंतर से हराया, व भारत का फाइनल मैच श्रीलंका के साथ हुआ जिसमें भारत ने श्रीलंका को 127-59 से हरा कर एशियन चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई। इस स्वर्णिम सफलता के साथ भारतीय टीम आगामी एशियन बास्केटबॉल चैम्पियनशिप मंगोलिया में 31 से 07 सितंबर 2025 होने वाली चेम्पियन शिप में भाग लेगी। टीम की इस सफलता का श्रेय भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के महासचिव विक्रम अवार्डी कुलविंदरसिंह गिल की मेहनत का परिणाम है। तोहिद के कोच धर्मेन्द्रसिंह ठाकुर हैं जो खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास में पदस्थ है। तोहिद के भारत लौटने पर मध्यप्रदेश बास्केटबॉल संघ के चेयरमैन मंत्री म प्र शासन कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य संवरक्षक चैतन्य कश्यप विधायक रतलाम, सचिव अविनाश आनंद जिला संघ देवास के अध्यक्ष मनीष पनवार, रईस खान, हेमेन्द्र निगम काकू, हेमंत जोशी बॉम्बे हॉस्पिटल, भारतसिंह राजपूत, संतोषसिंह गौड़, शक्तिसिंह गौड़, वीरेंद्र सिंह ठाकुर गोलु, आकाश अवस्थी जिला संयोजक खेल प्रकोष्ठ, चंद्रभान शुक्ला,निसार खान, जगजीतसिंह टूटेजा, राकेश लश्करी,संग्रामसिंह साठे एवं जिला बास्केटबॉल संघ के खिलाडि़यों द्वारा बधाई दी।


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...