देवास। गांव कुलाला में अमर शहीद संदीप यादव की पुण्यतिथि मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत शहिद की वीरांगना और परिवार द्वारा पूजा कर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। सभी ने 02 मिनट मोन रखा तथा शांति की प्रर्थना की। डीजीपी द्वारा वीरांगना परिवार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही वीर नारी से समस्या की जानकारी ली और समाधान का आश्वासन दिया। डीजीपी सीआरपीएफ अविनाश सरन भोपाल से पधारे। साथ ही इंस्पेक्टर पीडी यादव, हवलदार आर एल राजोरिया, सीआरपीएफ की टीम देवास एक्स सर्विस मैन सूबेदार संतोष यादव, सूबेदार मोहन सिंह, हवलदार रामप्रसाद मीणा, हवलदार भरत पाटीदार, हवलदार दिनेश सिंह चौहान, सिपाही नितेश यादव ऑन ड्यूटी साथ ही भोरासा नगर परिषद अध्यक्ष संजय जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, पार्षद भादर सिंह भाटिया, भोरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष व उनकी टीम, प्रशासन की तरफ से एसडीओपी, भोरासा टी आई, कुलाला के सरपंच व कुलाला के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
0 Comments