देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्ट टेनिस टीम कमान निपुण सांगते देवास एवं वैष्णवी रघुवंशी भोपाल को दी गई। मध्यप्रदेश सॉफ्ट टेनिस संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि पंचकुला हरियाणा में 26 से 30 जून तक खेली जाने वाली 20 वी जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम भाग लेने के पंचकुला रवाना हुए। मध्यप्रदेश टीम बालक वर्ग में कप्तान निपुण सांगते, आदित्य बालोदिया, रोशन मुकाती, हिमांशु शर्मा, समर्थ भार्गव, जयेश उपाध्याय, आराध्या पटेल, पुराव माझी। बालिका टीम में कप्तान वैष्णवी रघुवंशी भोपाल, चारवी सिंह ग्वालियर, अनुराधा जादोन ग्वालियर, अंकिता रावत ग्वालियर, अवनी जोशी देवास, मनु जादोन ग्वालियर। बालक कोच अभिषेक परिहार, बालिका कोच मिथुन तिवारी, टीम मैनेजर यशपाल सिंह पावर, टीम फिजियो डॉ.उत्सव कुमार दुबे है।
0 Comments