Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन का होगा वार्षिक आयोजन- ज्वैलरी एग्जिबिशन एवं परंपरागत आभूषणों के फैशन शो का होगा आयोजन

ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन का होगा वार्षिक आयोजन
- ज्वैलरी एग्जिबिशन एवं परंपरागत आभूषणों के फैशन शो का होगा आयोजन
देवास। 
ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मप्र अध्यक्ष संजय जैन एवं महासचिव संतोष सराफ के मार्गदर्शन में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिक सम्मेलन का आयोजन 21 और 22 जून को आयोजित होगा। देवास अध्यक्ष दिलीप चौधरी एवं सचिव ऋषि सोनी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में देवास के साथ-साथ प्रदेश समस्त जिलों से व्यापारियों को आमंत्रित किया जा रहा है। बैठक का मुख्य उद्देश्य पिछली बार से ज्यादा लगभग 1000 व्यापारियों को एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बार मुख्य विषय जो हर वर्ष की तरह एजेंडा में शामिल किए गए है। उसमें मुख्य रूप से इस बार मप्र में पहली बार ज्वैलरी एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है एवं परंपरागत आभूषणों का फैशन शो भी किया जाएगा। इसके साथ 22 जून की मुख्य बैठक में प्रदेश में ज्वेलरी उद्योग के आयात निर्यात की संभावनाओं को यथार्थ में उतरना और प्रदेश के लगभग सभी जिले से चुनिंदा व्यापारियों का चयन कर उन्हें आयात निर्यात का लाइसेंस प्रक्रिया कस्टम का परमिशन एवं इसके तौर तरीके से पूर्णत: अवगत कराना होगा और लक्ष्य रखा गया है कि इस वर्ष मप्र में ज्वैलरी इंडस्ट्री की मैन्युफैक्चरिंग कैसे प्रारंभ की जाए। इसके ऊपर भी गंभीर प्रयास हेतु एमएसएमस मंत्रालय के साथ प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। साथ में व्यापारियों को भारत के उन तमाम होलसेलर और मैन्युफैक्चरर से अवगत कराया जाएगा एवं व्यापारी कैसे अपने व्यापार को वर्तमान परिपेक्ष के अनुरूप स्थापित कर सके आगे बढ़ा सके। इन सभी विषयों के ऊपर चर्चा होगी और सकारात्मक रूप से कैसे प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस पर भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे। इस कार्यक्रम हेतु देवास जिले से भी  व्यापारी को दो दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। देवास जिले के व्यापारी पूरे उत्साह के साथ उपस्थित होंगे। क्योंकि यह एक प्रदेश के रिटेल ज्वैलरी उद्योग के लिए बहुत अच्छा अवसर है। व्यापार को आगे बढ़ाने हेतु ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मप्र की ओर से जो प्रयास किया जा रहे हैं। वह अपने आप में सराहनीय है। देवास जिले के व्यापारी इस आयोजन में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...