Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

बैंक नोट प्रेस देवास में मान्यता के चुनाव में इंटक यूनियन ने ऐतिहासिक मतों से विजय प्राप्त की- भारतीय मजदूर संघ एवं हिंद मजदूर संघ का सुपड़ा साफ किया

बैंक नोट प्रेस देवास में मान्यता के चुनाव में इंटक यूनियन ने ऐतिहासिक मतों से विजय प्राप्त की
- भारतीय मजदूर संघ एवं हिंद मजदूर संघ का सुपड़ा साफ किया
देवास।
 बैंक नोट प्रेस देवास में मान्यता के चुनाव संपन्न हुए जिसमें तीन यूनियन ने चुनाव लड़ा कर्मचारी कांग्रेस इंंटक भारतीय मजदूर संघ संयुक्त मोर्चा एचएमएस एवं एसटीएससी ने चुनाव में भाग लिया जिसमें इंटक यूनियन को 315, भामसं को 215 एवं संयुक्त मोर्चा 131 मत प्राप्त हुए। कर्मचारियों ने इंटक की कार्य प्रणाली से संतुष्ट होकर एवं संघर्ष को देखते हुए अपना मूल्य मत देकर इंंटक को विजय बनाया। कर्मचारियों ने मुख्य रूप से जिन कार्यों की सराहना की, उसमें विशेष कार्य जो किये गए। भर्ती प्रक्रिया में एनएसी प्रमाण पत्र की बाध्यता को खत्म करना, अनुकंपा अभ्यर्थियों की भर्ती करना। आइडिया कर्मचारियों को आर्थिक लाभ दिलाना। पिरामिड संरचना कर प्रमोशन सुचारू रूप से करना। बोनस की बढ़ोतरी, शौचालय का नवीनीकरण, कर्तव्य पथ का निर्माण स्वास्थ्यपध का निर्माण, कैंटीन कैफेटेरिया का कार्य शुरू करना। इंडस्ट्रियल आरओ प्लांट लगाना। वॉशिंग एलाउंस एवं विशेष कर कर्मचारियों के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा करना। इन सब कार्यों को करने में नेशनल कामगार पैनल का एक विशेष सहयोग रहा और मान्यता के चुनाव में हमारे वरिष्ठ नेता एम चंद्रमौली एवं जगदीश गोडसे, श्री सलोमन एवं उनकी टीम एसपीएम होशंगाबाद के युवा नेताओं ने देवास पहुंच कर यूनियन का मनोबल बढ़ाया। जगदीश गोडसे ने एसपीएमसीआईएल कि आगामी व्यवस्थाओं से सीडीऐ एवं आइडिऐ के कर्मचारियों को अवगत कराया गया। इंटक यूनियन के महासचिव  जाहिद पठान ने चुनाव चिन्ह मशाल पर चंद पंक्तियों में अपनी बात रखी। कहा कि हम मशाल हैं हमारी दुश्मनी सिर्फ और सिर्फ अंधेरे से है। यह बीएमसी और एसएमएस की जो हवाएं हैं यह बेवजह परेशान है। मान्यता का चुनाव इंंटक अध्यक्ष प्रदीप सांगते की अध्यक्षता में लड़ा गया। जिसमें विशेष रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष तरुण मिश्रा, ईपीएफ ट्रस्टी भुवन साहू, वेलफेयर महासचिव वैभव पैखले, विवेक सोनकर, महेश चंदन, राकेश कुमार, अभिषेक ठाकुर, मनीष माली, पूरन चंद, मीठालाल पवार, सब्बू गणेश,एसटीएससी ऐसोसिएशन दीपांकर गौतम, मनीष वर्मा का विशेष सहयोग के साथ-साथ नालंदा बागडे, मोहम्मद यूसुफ, जगमोहन, जॉनसन, मिश्रा, मोहित कुमार, जय कटगर, धारा सिंह मीणा, प्रफुल्ल पवार, निलेश महेकर, अरुण गुप्ता, बुद्धाराम जी, नागेंद्र सरोज, सुखदर्शन सिंह, अर्जुन, अभय जैसल, आलोक द्विवेदी, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र तोमर, बलजीत, विनोद तनवर, दिपक पारोच, विनायक कोहले, युवराज लोंगरे, विशाल पटेल, दिव्या रंजन, राहुल अंबोदकर ,सौरभ मालवीय, प्रशांत चौबे, नीरज पटवा, आनंद कुलदस्ते, विशेष सहयोग रहा। विपक्ष द्वारा गंदी राजनीति कर झूठ एवं गुमराह करने की बहुत कोशिश गई, लेकिन बुद्धिजीवी कर्मचारियों द्वारा झूठ को नकारा गया और सच का सहयोग कर इंंटक की जीत को सुनिश्चित कर जीत का परचम लहराया गया। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सीएलसी जबलपुर आरएलसी भोपाल का सहयोग रहा। चुनाव संपन्न होने के बाद मान्यता प्राप्त यूनियन द्वारा प्रबंधन एवं सीआईएसएफ धन्यवाद दिया। इंटक की जीत के बाद मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, वरिष्ठ नेता अभय वर्मा, प्रदीप चौधरी, जयसिंह ठाकुर, हाजी हारून शेख, सिद्धार्थ महुरकर, रितेश त्रिपाठी, युवा नेता जितेंद्र सिंह गौड़, मनीष चौधरी, उमेश गौड़ एवं बैंक नोट प्रेस युनियन के वरिष्ठ आईके पठान, बंटू दरबार, ईश्वर सिंह चौहान, चंद्रसिंह गुर्जर, दिलीप वर्मा, नवरत्न प्यासी महेंद्र स्थापक, पर्वत सिंह अंगोरिया, गोविंद ईवने मेहरबान सिंह पारस पार्षद राहुल पवार, वसीम शेख, दीपेश कानूनगो, प्यारे पठान, अनुपम टोप्पो, पूर्व पार्षद परवेज शेख, युवा नेता ईशान राणा, रितेश सिहोते, शेरखान, एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा यूनियन को बधाई दी। महासचिव जाहिद पठान ने संगठन के मूल उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कहा कि जब बुरा वक्त हो तो मेहनत करो। और जब अच्छा वक्त हो तो सहयोग करो। की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए आगामी संघर्ष जारी रहेगा। यह समस्त जानकारी महासचिव जाहिद पठान के द्वारा दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...